IPS Transfer List: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 2 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों का तबादला
UP IPS Transfer List: योगी सरकार मंगलवार देर रात दो जिलों के एसपी समेत आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार मंगलवार देर रात दो जिलों के एसपी समेत आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। एसपी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर से हटा दिया गया है। उनकी जगह कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को तैनात किया गया है। वहीं 2012 बैच आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का एसपी बनाया है।
इनका हुआ तबादला
दो एडीजी समेत चार आईपीएस आज हो जाएंगे रिटायर
एडीजी विशेष जांच तनुजा श्रीवास्तव व एडीजी ट्रेनिंग निदेशालय सुनील कुमार गुप्ता समेत चार आईपीएस और 14 पीपीएस अफसर बुधवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सेवानिवृत्त होने वाले आईपीएस अफसरों में एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह और एसपी महिला एवं बाल कल्याण रुचिता चौधरी शामिल हैं।