ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी : 7477 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास आज

यूपी : 7477 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास आज

उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन खास है। 7477 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण और शिलान्यास होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में केंद्र...

यूपी : 7477 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास आज
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 26 Nov 2020 08:32 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन खास है। 7477 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण और शिलान्यास होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में केंद्र मंत्री नितिन गडकरी के हाथों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा। इस खास मौके पर रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत यूपी कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

लोकार्पण
- मेरठ से बुलंदशहर खंड एनएच-235 का चार लेन चौड़ीकरण
- गोरखपुर बाईपास एनएच-24 से कालेशर एनएच-24 का चार लेन निर्माण
- महोबा एवं बांदा जनपद के अन्तर्गत कबरई से बांदा खंड एनएच-76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
- चित्रकूट एवं प्रयागराज जनपद के अन्तर्गत मऊ से जसरा खंड एनएच-76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
- प्रतापगढ़ से प्रयागराज बाईपास खंड एनएच-96 के चार लेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
- सिद्धार्थनगर जनपद के अंतर्गत बढ़नी से कटाया चौक खंड एनएन-730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
- कानपुर जनपद के अंतर्गत एनएच-91 के सीओडी क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण कार्य

शिलान्यास
- इटावा एवं औरैया जनपद के अंतगर्त भरथना चौक इटावा से कुदरकोट मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य
- सोनभद्र जनपद में एनएच-75 ई के एमपी और यूपी बॉर्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए यूपी-झारखंड सीमा तक सुदृढ़ीकरण का कार्य
- मिर्जापुर जनपद में डूमण्डगंज से हलिया तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
- प्रयागराज जनपद में रामपुर से भडेवरा तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
- गोरखपुर जनपद में सीकरीगंज और गोला के बीच में मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
- कुशीनगर जनपद में तमकुहीराज और पडरौना के बीच में मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

कार्य शुभारंभ
- प्रयागराज जनपद में एनएच-96(330) पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानान्तर नए 6 लेन सेतु मार्ग का निर्माण कार्य

सिक्स लेन पुल की लंबाई 9.9 किलोमीटर होगी, 1948 करोड़ की लागत से बनेगा
प्रयागराज में गुरुवार बहुप्रतीक्षित मलाक हरहर से स्टैनली रोड तक सिक्स लेन पुल की नींव रखी जाएगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर तीन बजे पुल का शिलान्यास करेंगे। 1948 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 9.9 किलोमीटर होगी। तीन साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सिक्स लेन पुल का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें