Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP government takes action on negligence work Varanasi Chief Tax Assessment Officer Kumar Aseem suspended

काम में लापरवाही पर यूपी सरकार का एक्शन, वाराणसी के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम सस्पेंड

यूपी सरकार ने वाराणसी नगर निगम में कार्यरत मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन को दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और मनमाने तरीके से काम करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

काम में लापरवाही पर यूपी सरकार का एक्शन, वाराणसी के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम सस्पेंड
विशेष संवाददाता लखनऊSat, 27 July 2024 01:59 PM
हमें फॉलो करें

यूपी सरकार ने वाराणसी नगर निगम में कार्यरत मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन को दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और मनमाने तरीके से काम करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। कुमार असीम निलंबन अवधि में स्थानीय निकाय निदेशालय से संबद्ध रहेंगे।

कुमार असीम रंजन पर आरोप है कि नगर निगम वाराणसी में तैनाती के दौरान उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे थे। कार्यकारिणी समिति की बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित न होने पर इन्हें तत्कालीन नगर आयुक्त ने 14 जुलाई 2023 को चेतावनी भी दी थी। इसके साथ ही जी-20 के कामों में अपेक्षित रुचि न लेने के कारण भी इनसे स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है। गृहकर वसूली व बड़े बकाएदारों से वसूली में रुचि न लेने पर फरवरी 2024 को इनका वेतन रोक दिया गया था।

प्रमुख सचिव नगर विकास की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कुमार असीम रंजन द्वारा लगातार लापरवाही व शिथिलता बरतने पर कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के तहत यह कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ पूरे मामले की जांच अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें