ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएमपी राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने घोषित किया तीन दिन का राजकीय शोक

एमपी राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने घोषित किया तीन दिन का राजकीय शोक

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया।     लखनऊ में जन्मे 85 वर्षीय एमपी के...

एमपी राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने घोषित किया तीन दिन का राजकीय शोक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 Jul 2020 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया। 
  
लखनऊ में जन्मे 85 वर्षीय एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में परेशानी के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लम्बी बीमारी के कारण कोमोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई-रेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। सोमवार शाम को दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर लिया गया है। बीच-बीच में उनकी हालत में सुधार सूचनाएं भी मिलती रही हैं। मंगलवार सुबह उनका अस्पताल में निधन हो गया। 

अंतिम यात्रा

अंतिम दर्शन सुबह: 10 बजे से 12 बजे तक कोठी नं 9 त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर
दोपहर 12 बजे से अपने निवास 64, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर होंगे ।
अंतिम यात्रा 4 बजे गुलाला घाट,चौक, के लिए प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें