HC में यूपी सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय ने पद से दिया इस्तीफा, हापुड़ प्रकरण पर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश बार कॉउंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि हापुड़ प्रकरण पर सरकार का रवैया उदासीन है।

उत्तर प्रदेश बार कॉउंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले में कोई कार्रवाई न होने और सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि हापुड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता 30 अगस्त से ही न्यायिक कार्य से विरत हैं। पिछले 16 दिनों से प्रदेश की अदालतों में न्यायिक कामकाज ठप पड़ा है। उधर, राजधानी में वकीलों का प्रदर्शन जारी है।
इससे पहले गुरुवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में वकीलों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है। न्यायमूर्ति मनोज के. गुप्ता अध्यक्ष के रूप में समिति की अध्यक्षता करेंगे। कमेटी 16 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के कमेटी रूम में बैठक करेगी।
घेराव की चेतावनी
उधर, यूपी बार काउंसिल की ओर से निर्णय लिया गया है कि वह इसके विरोध में लखनऊ के विधानसभा का घेराव करेंगे। अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री से मिलने का हम लोगों ने समय मांगा था लेकिन समय नहीं दिया गया। इससे साफ साबित होता है कि सरकार वकीलों की मांग को नजरअंदाज कर रही है। इसके खिलाफ बार काउंसिल चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की तैयारी में है।
