ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशUP Gold Silver Price Today: कानपुर, आगरा और बरेली में सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, गोरखपुर में लुढ़का

UP Gold Silver Price Today: कानपुर, आगरा और बरेली में सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, गोरखपुर में लुढ़का

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 6 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर, आगरा और बरेली में सोना-चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है।

UP Gold Silver Price Today: कानपुर, आगरा और बरेली में सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, गोरखपुर में लुढ़का
Dinesh Rathourलाइव हिंदुस्तान,लखनऊMon, 06 Feb 2023 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 6 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर, आगरा और बरेली में सोना-चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। वहीं गोरखपुर में सोना और चांदी लुढ़की है।

कानपुर में सोना और चांदी के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। शनिवार को सोना 57800  प्रति दस ग्राम और चांदी 68300 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58100 प्रति दस ग्राम और चांदी 68600 प्रति किलो रही।

आगरा में भी सोना और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।  शनिवार को सोना 57800 प्रति दस ग्राम और चांदी 68500 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58200 प्रति दस ग्राम और चांदी 68800 प्रति किलो रही। 

गोरखपुर में सोना और चांदी के रेट गिरे हैं। शनिवार को सोना 57800 प्रति दस ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 57400 प्रति दस ग्राम और चांदी 67500 प्रति किलो रही। 

बरेली में सोना और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शनिवार को सोना 57700 प्रति दस ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 58200  प्रति दस ग्राम और चांदी 67900 प्रति किलो रही।

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.