ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Gold Silver Price Today लखनऊ में सोना-चांदी के बढ़े दाम, कानपुर, आगरा, गोरखपुर में चांदी के रेट घटे

UP Gold Silver Price Today लखनऊ में सोना-चांदी के बढ़े दाम, कानपुर, आगरा, गोरखपुर में चांदी के रेट घटे

भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार यानि 05 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो ज्यादातर जिलों में सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

UP Gold Silver Price Today लखनऊ में सोना-चांदी के बढ़े दाम, कानपुर, आगरा, गोरखपुर में चांदी के रेट घटे
Dinesh Rathourलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊFri, 05 Aug 2022 03:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Gold Silver Price 05 August : भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार यानि 05 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो ज्यादातर जिलों में सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और चांदी के रेट गिरे हैं। हालांकि लखनऊ शहर में सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी आई है।  

लखनऊ में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का दाम 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 60,200 प्रति किलो रही। कानपुर में 24 कैरेट सोना कल 52,400 का बिका था जबकि चांदी का भाव 59,300 प्रति किलो था।  आगरा में 24 कैरेट सोना 52,550 प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 59,000 प्रति किलो पर बिकी।  गोरखपुर में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 53,700 जबकि चांदी का भाव 59,000 प्रति किलो था। 

मेरठ की बात करें तो सोना 52600 प्रति 10 ग्राम और चांदी 59,150 रुपये प्रति किलो बिकी है।  वहीं बरेली में सोना 52650 प्रति 10 ग्राम और चांदी 59000 प्रति किलो बिकी है। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

UP News Live: सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, यूपी में बिजली की नई दरें होंगी लागू, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा, सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें