ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Gold Silver Price Today: लखनऊ और आगरा में कोई चेंज नहीं, गोरखपुर और कानपुर में सोना महंगा-चांदी सस्‍ती 

UP Gold Silver Price Today: लखनऊ और आगरा में कोई चेंज नहीं, गोरखपुर और कानपुर में सोना महंगा-चांदी सस्‍ती 

भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार यानि 19 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो लखनऊ और आगरा में सोना चांदी के दामों में कल से कोई अंतर नहीं आया है।

UP Gold Silver Price Today: लखनऊ और आगरा में कोई चेंज नहीं, गोरखपुर और कानपुर में सोना महंगा-चांदी सस्‍ती 
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनऊFri, 19 Aug 2022 04:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Gold Silver Price 19 August : भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार यानि 19 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो लखनऊ, आगरा और बरेली में सोना और चांदी दोनों के दामों में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है। वहीं कानपुर, गोरखपुर मेरठ में सोना महंगा हुआ और चांदी का रेट घटा है। 

लखनऊ में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का दाम कल जितना ही 53,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 59,800 प्रति किलो रही। कानपुर में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 52,350 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका था जबकि एक किलो चांदी का भाव 58,600 प्रति किलो था। शुक्रवार को सोना 52,400 रुपए और चांदी 57,800 की बिकी। आगरा में 24 कैरेट सोना 52,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 58,600 प्रति किलो पर बिकी। शुक्रवार को भी यही रेट रहा। गोरखपुर में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 52,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और एक किलो चांदी 58,250 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53,500 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी 57000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। 

यह भी पढ़ेंं: देश में फिर होगा किसानों का बड़ा और लम्‍बा आंदोलन, राकेश टिकैत ने किसानों से किया तैयार रहने का आह्वान 

मेरठ में सोने का भाव 52700 रुपए और चांदी का भाव 58250 रुपए रहा। बरेली में सोना 52700 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57800 प्रति किलो बिकी है। जबकि गुरुवार को बरेली में सोना 52450 प्रति 10 ग्राम और चांदी 58800 प्रति किलो बिकी थी। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बिजली-पानी काटी, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली कराया जा रहा DDU का NC हॉस्‍टल; विरोध में प्रदर्शन

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा, सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें