ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Gold Silver Price Today: सराफा बाजार पर बजट का असर, गोरखपुर से कानपुर तक हर जगह सोना-चांदी में तेजी, जानें रेट

UP Gold Silver Price Today: सराफा बाजार पर बजट का असर, गोरखपुर से कानपुर तक हर जगह सोना-चांदी में तेजी, जानें रेट

भारतीय सर्राफा बाजार ने बुधवार यानि 1 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। बजट का असर सोना-चांदी दोनों के रेट पर दिखाई दिया। कानपुर से गोरखपुर तक हर जिले में सोना-चांदी में तेजी रही।

UP Gold Silver Price Today: सराफा बाजार पर बजट का असर, गोरखपुर से कानपुर तक हर जगह सोना-चांदी में तेजी, जानें रेट
Yogesh Yadavलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊWed, 01 Feb 2023 03:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सर्राफा बाजार ने बुधवार यानि 1 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। बजट का असर सोना-चांदी दोनों के रेट पर दिखाई दिया। कानपुर से गोरखपुर तक हर जिले में सोना-चांदी दोनों में तेजी दिखाई दी।

कानपुर में सोना-चांदी दोनों में तेजी दिखाई दी।  मंगलवार को सोना 57600 प्रति दस ग्राम और चांदी 68300 प्रति किलो थी।  बुधवार को सोना 58300 प्रति दस ग्राम और चांदी 69300 प्रति किलो रही।

आगरा में भी सोना-चांदी दोनों में तेजी रही। मंगलवार को सोना 57700 प्रति दस ग्राम और चांदी 68300 प्रति किलो थी। बुधवार को सोना 58400 प्रति दस ग्राम और चांदी 69200 प्रति किलो रही। 

गोरखपुर में भी सोना-चांदी दोनों में तेजी रही। मंगलवार को सोना 56700 प्रति दस ग्राम और चांदी 68000 प्रति किलो थी। बुधवार को सोना 59000 प्रति दस ग्राम और चांदी 68500 प्रति किलो रही। 

बरेली में भी अन्य जिलों की तरह सोना-चांदी दोनों में तेजी देखी गई। मंगलवार को सोना 57800 प्रति दस ग्राम और चांदी 67600 प्रति किलो थी। बुधवार को सोना 58000 प्रति दस ग्राम और चांदी 67800 प्रति किलो रही। 

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें