सूदखोरों ने घर में घुसकर दी धमकी, डर के मारे महिला की मौत, पति ने लगाए ये आरोप
यूपी के फिरोजाबाद में सूदखोरों ने घर में घुसकर महिला को धमकी दी की रकम नहीं लौटाई तो उसके पति और बेटे को मार देंगे। पति ने आरोप लगाए हैं कि धमकी से डरकर महिला की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
यूपी में फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक महिला मिथलेश की मौत हो गई। इस मामले में महिला के पति ने सूदखोर की धमकी के चलते पत्नी की मौत होने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के पति मुन्नलाल का कहना है कि मोहल्ले के ही रामनरेश यादव पुत्र रामगोपाल यादव से 10,000 रुपये व्याज पर लिए थे। 10 प्रतिशत की ब्याज समेत रामनरेश को पैसे लौटा दिए थे।
इसके बाद 2 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे रामनरेश घर पर आया। उसने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी। उसने कहा कि अभी डेढ़ लाख रुपए बाकी हैं। रुपए शाम तक नहीं दिए तो तेरे पति और तेरे बेटे को मरवा दूंगा। आरोप है कि इससे मिथिलेश भयभीत हो गई। उसकी हालत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द होने लगा। परिवार वाले उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मुन्नालाल ने रामनरेश यादव पुत्र रामगोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनो ने शुक्रवार को विषाक्त खाने की बात कही थी। महिला का बिसरा प्रिजर्व किया गया है।
ये भी पढ़ें: बच्चों की परवरिश नहीं कर पा रहे, होटल में फांसी पर लटक गए पति-पत्नी
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला आत्महत्या के एंगल से भी जांचा जाएगा। परिजनों के मुताबिक महिला के जहरीला पदार्थ खाया था। हालांकि पति और बेटे का कहना है कि सूदखोरों की धमकी के बाद महिला डर गई और उसकी हालत खराब होने लगी। पुलिस ने बताया कि बिसरा की जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले में नामजत आरोपी से भी पूछताछ करेगी। रकम कितनी लौटाई गई और कितनी बकाया है इसकी जांच होगी। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर फिलहाल सूदखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।