Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Firozabad Man Threatens Mother in Law killed Wife after 14 days of marriage for Dowry

सास को कहा- मार दूंगा तुम्हारी बेटी! शादी के 14 दिन बाद पत्नी की हत्या, करवाना चाहता था ये काम

दामाद ने सास को फोन कर कहा कि मार दूंगा तुम्हारी बेटी! शादी के 14 दिन बाद दहेज के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मूर्छित अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के उसे मृत घोषित करते ही फरार हुए

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, फिरोजाबादTue, 30 July 2024 05:21 AM
share Share

14 जुलाई को शादी और 28 जुलाई को हत्या। फिरोजाबाद के रामगढ़ क्षेत्र में ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी। आरोप है कि 15 लाख की मांग करते हुए गला दबाया और उसके मरा घोषित होने पर शव अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकले। पिता ने पति समेत छह ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रामगढ़ के क्षेत्र भीकनपुर मेघपुर निवासी अतुल पुत्र रमेश की शादी मैनपुरी के थाना बिछवां के बिसौली निवासी अनामिका (25) के साथ में 14 जुलाई को हुई थी। 

ससुराल वाले रविवार की रात मूर्छित अवस्था में अनामिका को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जैसे ही डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित किया वो शव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की सूचना पर मृतका के पिता उदयवीर मैनपुरी से अपने परिवारीजनों संग जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दामाद समेत बेटी के आधा दर्जन ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज काराय है। उन्होंने बताया, उन्होंने बेटी अनामिका की शादी अतुल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र से की थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले अतिरिक्त दहेज की मांग रहे थे। अनामिका ने शादी के अगले ही दिन फोन पर पिता को इसकी सूचना भी दी थी।

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला शाहजहांपुर! छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजी को उतारा मौत के घाट, ये है कारण

सास को फोन पर कहा था, मार दूंगा तुम्हारी बेटी...
ससुरालवालों द्वारा शादी के महज 14 दिन विवाहिता की हत्या ने सभी को झंकझोर दिया है। हाथों की महंदी छूटने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। पीड़ित परिवार वालों ने बताया है कि 28 जुलाई की रात में करीब 2 बजे अतुल ने अनामिका की मां को फोन कर कहा कि अपनी लड़की को समझा लो, नहीं तो उसका गला दबाकर मार दूंगा। गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया। वापस कॉल की तो फोन नहीं उठाया। सुबह पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पता चलते ही वह लोग अस्पताल आए।

इनके खिलाफ कराया है मुकदमा
अनामिका के पिता ने अतुल कुमार पति, ससुर रमेश चन्द्र पुत्र रामगोपाल, सास मिथलेश, जेठ जितेन्द्र सिंह, चचिया ससुर किशोरी लाल और उनके पुत्र पुनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मायके वाले मैनपुरी ले गए शव
पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव को दोपहर बाद मृतका के मायके वालों के सुपुर्द किया है। वे शव को मैनपुरी लेकर चले गए। ससुराल वाले फरार हो चुके हैं

बेटी ने कहा था, ये लोग कार या 15 लाख मांग रहे
पिता ने कहा है कि अनामिका ने फोन पर बताया कि उसके पति अतुल और ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के लिए ताने मार रहे हैं। कह रहे है कि तेरी बड़ी बहन को दहेज में चार पहिया की गाड़ी दी है। मुझे कुछ नहीं दिया है। गाड़ी दिलवाओ या गाड़ी के लिए 15 लाख रुपये अपने पिता से मांगकर दो। ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट भी की

डायट से बीटीसी के दौरान मुलाकात फिर हुई शादी
अनामिका और उसका पति अतुल दोनों फिरोजाबाद डायट से बीटीसी कर रहे थे। अनामिका की यहीं पर मुलाकात हुई और शादी तक बात पहुंच गई। सुखद जीवन के लिए शादी करने वाली अनामिका को नहीं पता था कि शादी के 14वें दिन उसका मौत से सामना हो जाएगा। वह पढ़ने में होनहार थी और शिक्षिका बनकर बच्चों के जीवन में उजाला लाना चाहती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें