यूपी में फर्जी लूट की सूचना देने में मेरठ सबसे आगे, करोड़ों की लूट का मचता है हल्ला
यूपी के मेरठ में फर्जी लूट की सबसे ज्यादा सूचनाएं पुलिस को दी जा रही हैं। कई बार करोड़ों की लूट का हल्ला मच चुका है। इस बार भी सर्राफा कारोबारी के कर्मियों से 3 करोड़ से ज्यादा की लूट का हल्ला था।
लूट का ड्रामा रचने और लूटपाट की फर्जी सूचना देने में यूपी का मेरठ सबसे आगे है। पूरे जोन में मेरठ के लोगों ने सबसे ज्यादा फर्जी लूटपाट की सूचनाएं पुलिस को दी हैं। ताजा मामला सहारनपुर में सर्राफ कारीगरों का है, जिन्होंने 3.50 करोड़ के जेवरात और डायमंड ज्वैलरी की लूट का हल्ला मचा दिया। हालांकि पुलिस ने खुलासा करते हुए कारीगरों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी मेरठ जोन में पिछले डेढ़ साल में 62 ऐसे मामले सामने आए, जब शिकायतकर्ता ही साजिशकर्ता निकले। कुछ मामले फाइनेंस की किश्त जमा नहीं करने के निकले।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियंक अग्रवाल का मेरठ में अटायर डायमंड नाम से कारोबार है। प्रियंक के दोनों कर्मी सत्यम और तरुण ने सहारनपुर में गुरुवार रात करीब 3.50 करोड़ की ज्वैलरी लूट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खुलासा किया कि सत्यम ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर लूट का ड्रामा रचा। पुलिस ने प्रियंक के कर्मी सत्यम, तरुण समेत तीन अन्य आरोपियों हिमांशु, प्रिंस-कमरपाल को गिरफ्तार किया और पूरी ज्वैलरी बरामद की है।
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के बाद बड़े आयोजनों के नियम बदले, अनुमति लेने के लिए करना होगा ये
डेढ़ साल में लूट और छिनैती की 62 फर्जी सूचनाएं
पुलिस को लूट की फर्जी सूचनाएं देकर दौड़ाने में मेरठ की पब्लिक जोन में सबसे ऊपर है। पिछले डेढ़ साल के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। जोन में 2023 और 5 जुलाई 2024 तक तक लूटपाट और छिनैती की 62 फर्जी सूचनाएं पुलिस को दी गई। इनमें से अकेले मेरठ वालों ने 28 बार लूट का ड्रामा रचा और पुलिस को दौड़ाया। मेरठ से पिछले साल 21 और इस साल 7 फर्जी सूचनाएं पुलिस को दी गई। इन फर्जी लूट की घटनाओं में 45 प्रतिशत सूचनाएं मेरठ वालों ने दी और बाकी 55 प्रतिशत में जोन के छह जिले हैं
लूट की फर्जी घटना करने वालों पर लगेगी गैंगस्टर
लूट की फर्जी सूचना देने और सर्राफा के माल का गबन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा जल्द आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। गुरुवार रात मेरठ के सर्राफा कारोबारी प्रियांक अग्रवाल के नौकर सत्यम और चालक तरुण ने तीन करोड़ की लूट होने की सूचना दी थी। जांच में घटना फर्जी निकली। पुलिस अभियुक्तों डंपी उर्फ हिमांशु, प्रिंस निवासी बेरीपुरी टीपीनगर, कवरपाल निवासी मुरादनगर, सत्यम शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ, तरुण सैनी निवासी रिठानी परतापुर को गिरफ्तार किया था।
जिला 2024 2023 कुल
मेरठ 07 21 28
बुलदशहर 01 05 06
सहारनपुर 01 08 09
मुजफ्फरनगर 01 07 08
बागपत 00 04 04
हापुड़ 00 03 03
शामली 00 04 04
आंकड़ा 2023 से 5 जुलाई 2024 तक का है
मेरठ जोन, एडीजी, ध्रुवकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस को कई बार लूट की फर्जी सूचना दी जाती है, जिसका जांच के दौरान खुलासा होता है। ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां 3.50 करोड़ की ज्वैलरी लूट का हल्ला मचाया गया, जबकि घटना को आरोपियों ने खुद अंजाम दिया था। ऐसी साजिश करने वाले और लूट की फर्जी सूचना देने वाले आरोपियों पर एक्शन लिया जा रहा है। मेरठ जिले में ऐसी शिकायतें सबसे ज्यादा हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।