Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Etawah Car Collided with bus 6 dead including mother son his friend many injured

इटावा कार-बस हादसे के बाद उठी मां-बेटे और दोस्त की अर्थी, गांव में मचा कोहराम

यूपी के इटावा में हुए कार-बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक ही गांव के तीन लोग शामिल थे। गांव में मां-बेटे और दोस्त की अर्थी उठी तो कोहराम मच गया। सभी की आंखें नम दिखीं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, इटावाMon, 5 Aug 2024 03:09 AM
share Share

यूपी में इटावा जिले के थाना ऊसराहार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार दूसरी लेन पर जाकर डबल डेकर बस से टकरा गई। हादसे में मां-बेटे और एक दोस्त की मौत हो गई। इटावा में पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। वहीं, एक साथ मां-बेटे और दोस्त की अर्थी उठी तो गांव के लोगों की आंखें डबडबा उठीं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किमी संख्या 129 पर हुए भीषण सड़क हादसे में तालग्राम क्षेत्र के ग्राम गधईया ऊसर निवासी मोनू सिंह (35) पुत्र ब्रजेश सिंह उनकी मां चंदा देवी 60 व तिसौली निवासी दोस्त सचिन यादव (22) पुत्र अरविंद यादव की मौत हो गई। कार में सवार हिम्मत नगला निवासी मोहित यादव (25) पुत्र रघुवीर सिंह, रिंकू (13) पुत्र मोनू सिंह व ग्राम तिसौली निवासी मृतक सचिन यादव का चचेरा भाई मधुवन सिंह (25) पुत्र विजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने दूसरे समुदाय की लड़की से किया गैंगरेप, किराए के मकान में छोड़कर भागे

रविवार की शाम पोस्मार्टम के बाद मोनू सिंह उनकी मां चंदा देवी व दोस्त सचिन यादव का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शवों से लिपटकर चीख-पुकार करने लगे। दोनों गांव में एक साथ तीन अर्थियां उठने से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा रहा। मोनू सिंह के छोटे भाई की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। युवक परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी प्रेमावती पति और सास चंदा की मौत से बेसुध है। 

सड़क दुर्घटना में मां और बेटे की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम छाया रहा। उधर, तिसौली निवासी सचिन यादव का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मां बेटे के शव से लिपट कर रोते देख सभी के आंखों में आंसू आ गए। मृतक सचिन, भाई ध्रुव और बहन सानू और शिवांगी से बड़ा था। पढ़ाई के साथ पिता अरविंद यादव के साथ मेडिकल स्टोर संचालन में हाथ बंटाता था। शव पहुंचने पर घर पर सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों गांव में एक साथ तीन अर्थी उठने से चारों ओर कोहराम मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें