up election 2022 op rajbhar takes a dig at cm yogi adityanath UP Election 2022: मंदिर नहीं, चिलम में हवन... ओम प्रकाश राजभर का सीएम योगी पर निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup election 2022 op rajbhar takes a dig at cm yogi adityanath

UP Election 2022: मंदिर नहीं, चिलम में हवन... ओम प्रकाश राजभर का सीएम योगी पर निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है। अब अंतिम दो चरणों से पहले चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है तो नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है। अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी...

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 Feb 2022 05:34 PM
share Share
Follow Us on
UP Election 2022: मंदिर नहीं, चिलम में हवन... ओम प्रकाश राजभर का सीएम योगी पर निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांच फेज की वोटिंग हो चुकी है। अब अंतिम दो चरणों से पहले चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है तो नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है। अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित कॉमेंट किया है। राजभर ने एक ट्वीट में कहा है कि योगी गम भुलाने के लिए चिलम में हवन करना चाहते हैं। 

राजभर ने ट्विटर पर लिखा, ''5 चरणों के चुनाव के बाद बाबा अपने गम को भुलाने के लिए मंदिर में हवन करने की बजाय चिलम में हवन करने की सोच रहे हैं।'' 2017 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़कर योगी सरकार में मंत्री बने राजभर इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी से अलग होने के बाद से ही वह सीएम योगी को लगातार निशाने पर रखते आए हैं। पिछले दिनों उन्होंने यहां तक कह दिया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी हत्या कराना चाहते हैं। 

 

अखिलेश भी भाषणों में करते हैं धुएं का जिक्र
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर चिलम पीने का आरोप लगाते हुए अपनी हर चुनावी रैली में कहते हैं कि उन्होंने सीएम आवास से धुआं निकलते देखा है। वह कहते हैं कि सीएम आवास में धुएं के धब्बे हटाने के लिए पुताई वालों को बुलाया गया है। 

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |