टिकैत परिवार का बदलेगा रुख? अब नरेश से मिले मोदी सरकार के मंत्री संजीव बालियान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और टिकैत परिवार पर सबकी नजरें टिकी हैं। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों...

इस खबर को सुनें
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और टिकैत परिवार पर सबकी नजरें टिकी हैं। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों के समर्थन का ऐलान कर दिया और फिर यूटर्न ले लिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और मोदी सरकार में मंत्री संजीव बालियान ने सोमवार सुबह नरेश टिकैत से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि बीजेपी भी टिकैत परिवार को मनाने में जुटी है।
दोनों नेताओं के बीच नरेश टिकैत के घर पर मुलाकात हुई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, नरेश ने कहा है कि बालियान परिवार के आदमी हैं और उनके मिलने के लिए कोई भी आ सकता है। नरेश टिकैत ने मुलाकात को लेकर जवाब देते हुए एक टीवी चैनल पर कहा, ''संजीव बालियान परिवार के आदमी हैं, सबका अधिकार है यहां आने का। कोई किसी पार्टी का नेता हो, सबका घर है। टिकैत साहब के जमाने से ही लोग यहां आशीर्वाद लेने आते रहे हैं। ''
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh | Union Minister & Muzaffarnagar MP Sanjeev Balyan met Bharatiya Kisan Union leader Naresh Tikiat at his residence. pic.twitter.com/AhqogYM6o2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 17, 2022
अपने रुख से पटलते हुए नरेश ने एक बार फिर कहा कि उनके परिवार से कोई चुनाव में नहीं खड़ा हुआ है और ना ही वह किसी का समर्थन कर रहे हैं। किसी भी पार्टी का कोई भी नेता आ सकता है। हम अराजनैतिक ही हैं। प्रयागराज में तीन दिन का सम्मेलन है। उसमें देखिए क्या निर्णय लिया जाता है।
बीजेपी को माफ नहीं किया है: राकेश टिकैत
इस बीच राकेश टिकैत ने भी दोहराया है कि उनका संगठन किसी के समर्थन में नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि सिसौली सबका घर है, वहां सब लोग जाते हैं। एक मंत्री गए तो वहां दूसरे प्रत्याशी भी थे। एक ही जगह सब बैठे थे। हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या बीकेयू ने बीजेपी को माफ कर दिया है? इसके जवाब में टिकैत ने कहा, ''कोई माफ नहीं कर रहे, किसने कहा कि माफ कर दिया। कोई गलतफहमी मे ना रहे।''