यूपी इलेक्शन: छठे चरण में 27 दागी तो 38 करोड़पति उम्मीदवार, जानें इनके बारे में
छठे चरण में भी 27 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। इस चरण में 670 में से 182 प्रत्याशियों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पतियों की सूची में चिल्लूपार के सपा...
छठे चरण में भी 27 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। इस चरण में 670 में से 182 प्रत्याशियों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पतियों की सूची में चिल्लूपार के सपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी टॉप पर हैं।
उप्र इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 676 में से 670 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। इस चरण में 57 सीटों पर चुनाव होना है।
दागियों में सभी दल के प्रत्याशी :इस चरण में सपा के 48 में से 40 यानी 83 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। भाजपा के 52 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 22, बसपा के 57 में से 22 और आप के 51 में से सात प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यदि गंभीर धाराओं की बात करें तो सपा के 29, भाजपा के 20, कांग्रेस के 20, बसपा के 18 और आप के पांच प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
दो उम्मीदवारों पर दुराचार के मामले :दो उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से संबंधित मामला घोषित किया है। आठ उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। वही 23 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं। छठें चरण में 57 में से 37 (65) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां तीन या इससे ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
विनय शंकर तिवारी की संपत्ति सबसे ज्यादा
प्रत्याशी सीट दल सम्पत्ति
विनय शंकर चिल्लूपार सपा 67 करोड़ रु में
राकेश पाण्डेय जलालपुर सपा 63 करोड़ रु में
उमाशंकर सिंह रसड़ा बसपा 54 करोड़ रु में
अजय कुमार सिंह चौरी-चौरा निर्दल 48 करोड़ रु में
दीपक कु अग्रवाल पिपराइच बसपा 44 करोड़ रु में
असीम कुमार तमकुहीराज भाजपा 27 करोड़ रु में
विमलेश पासवान बांसगांव भाजपा 26 करोड़ रु में
सुरेश तिवारी रुद्रपुर बसपा 21 करोड़ रु में
मनीष कुमार पडरौना भाजपा 21 करोड़ रु में
अनिल कुमार मेंहदावल अन्य दल 19 करोड़ रु में
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।