नेता कम गांधी परिवार के दरबारी, राहुल जाति पर उखड़े अखिलेश पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
राहुल जाति पर उखड़े अखिलेश पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार किया। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने सपा प्रमुख पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़ पड़े उससे वह नेता कम गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं। दरअसल, लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव भड़क गए थे। वह अनुराग ठाकुर के बयान पर लोकसभा में जमकर बरसे थे। इस दौरान अखिलेश और अनुराग के बीच बहस भी हुई।
अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य एक- दूसरे पर लगातार हमलावर रहते हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर बुधवार को लिखा कि कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव जिस तरह राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े हैं उसे वह नेता कम बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे हैं। मौर्य ने आगे लिखा कि हम 2017 में 2027 दोहराएंगे यानी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
आपको बता दें कि लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान जातीय जनगणना के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और विपक्ष के नेता राहुल गांधी में नोकझोंक हुई। इसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सत्तापक्ष को घेरा। बाद में पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल के विवादित शब्दों को कार्यवाही से हटाने के बाद मामला शांत हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा पर हिस्सा लेते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते हुए उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों का भी जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने ओबीसी को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।