कोरोना संक्रमित मरीज शहरी आबादी में ही नहीं हैं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी तादाद में मिल रहे हैं। इसकी पुष्टि इस बात हो रही है कि विभिन्न जिलों के प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में कंटेनमेंट जोन बड़ी संख्या भी बना रखे हैं। प्रदेश के पांच जिले अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर और सुलतानपुर से यह जानकारी सामने आ रही है कि इन जिलों की शहरी तहसील में तो कंटेनमेंट ज्यादा हैं, लेकिन ग्रामीण तहसीलों में भी कंटेनमेंट जोन कम नहीं हैं।
इन जिलों के ग्रामीण इलाकों से एक बात सामने आ रही है कि पहले तो दूसरे राज्यों से गांव-गांव प्रवासी श्रमिकों की वजह संक्रमण फैला। उसके बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद शहर में नौकरी करने या सामान लेने गए ग्रामीण जब गांव पहुंचे तो उन्होंने अपने साथ ही गांव के और लोगों को भी संक्रमित किया। गांवों में संक्रमण फैलने की एक अन्य वजह भी सामने आ रही है कि अनलॉक होने से लक्षणविहीन संक्रमित व्यक्ति गांवों के अन्य घरों में आ जा रहे हैं। इसके चलते गांवों में बुजुर्ग पुरुष व महिलाएं संक्रमित हो रही हैं। चूंकि शहरों की अपेक्षा गांवों में टेस्टिंग और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बेहद कम हो रही है। इसलिए संक्रमण थम नहीं पा रहा है।
जिला कंटेमेंट जोन
अयोध्या
तहसील- शहर 158
मिल्कीपुर 16
बीकापुर 34
सोहावल 34
रुदौली 24
कुल कंटेनमेंट जोन- 266
कुल सक्रिय मामले- 637
कुल मौतें 33
बाराबंकी
तहसील- शहर (नवाबगंज) 179
रामनगर 19
सिरौलीगौसपुर 24
रामसनेहीघाट 20
हैदरगढ़ 49
फतेहपुर 34
कुल कंटेनमेंट जोन- 325
कुल सक्रिय मामले- 762
कुल मौतें - 18
रायबरेली
तहसील शहर 52
ऊंचाहार 8
लालगंज 16
सलोन 15
डलमऊ 4
महाराजगंज 25
कुल कंटेनमेंट जोन- 120
कुल सक्रिय मामले - 286
कुल मौतें- 21
गोंडा
तहसील शहर 133
मनकापुर 36
तरबगंज 40
कर्नलगंज 70
कुल कंटेनमेंट जोन- 279
कुल सक्रिय मामले- 543
कुल मौतें - 22
अम्बेडकर नगर
तहसील शहर(अकबरपुर) 12
टांडा 9
भीटी 7
जलालपुर 11
आलापुर 8
कुल कंटेनमेंट जोन- 47
कुल सक्रिय मामले 182
कुल मौतें 16
सुलतानपुर
तहसील शहर 77
कादीपुर 29
लंभुआ 20
बल्दीराय 11
जयसिंहपुर 11
कुल कंटेनमेंट जोन- 158
कुल सक्रिय मामले- 641
कुल मौतें 28