ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशनुक्कड़ नाटकों के जरिए बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, इन मामलों की भी रहेगी प्रमुखता

नुक्कड़ नाटकों के जरिए बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, इन मामलों की भी रहेगी प्रमुखता

यूपी में कांग्रेस नुक्कड़ नाटकों के जरिए बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी। साथ ही महंगाई और महिलाओं पर अत्याचार के मामलों को भी प्रमुखता से उठाएगी। इस बारे में अजय राय ने बैठक में निर्देश दिए हैं।

नुक्कड़ नाटकों के जरिए बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, इन मामलों की भी रहेगी प्रमुखता
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 05 Aug 2024 07:04 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में कांग्रेस नुक्कड़ नाटकों के जरिए महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी। साथ ही महिलाओं पर अत्याचार के मामलों को प्रमुखता से उठाएगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित सभी फ्रंटल विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में यह बात कही।

सांसद तनुज पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फ्रंटल विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी विश्वविजय सिंह की उपस्थिति में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी की मंशा संगठन को मजबूत करने की होनी चाहिए। यह तभी संभव है कि जब हम आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है, इसका पार्टी को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी जिलों में जाएं और वहां होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लें। महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामलों को प्रमुखता से उठाएं। 

यूपी की सड़कों पर पुलिस शुरू करने जा रही ये अभियान, पकड़े जाने वालों पर होगा सख्‍त ऐक्‍शन

बैठक में मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय, सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, राजेश सिंह काली, महिला कांग्रेस की मध्यजोन की अध्यक्ष ममता चौधरी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद, मध्यजोन अध्यक्ष तनुज पुनिया, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव, वार रूम के सदस्य संजय दीक्षित, संजय सिंह, अनामिका यादव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित तिवारी, दीपक शिवहरे, एनएसयूआई मध्यजोन के अध्यक्ष अनस रहमान व चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. जियाराम वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।

बैठक में विशेष रूप से जननायक राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत फ्रंटल विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा अब तक कितना वृक्षारोपण किया गया इसकी भी विस्तृत समीक्षा हुई।