ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Cabinet Meeting : योगी सरकार ने सात प्रस्तावों पर लगाई मुहर, देखें लिस्ट

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार ने सात प्रस्तावों पर लगाई मुहर, देखें लिस्ट

UP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में सात फैसलों पर मुहर लगी...

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार ने सात प्रस्तावों पर लगाई मुहर, देखें लिस्ट
विशेष संवाददाता, लखनऊ।Tue, 17 Dec 2019 12:13 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह 9:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में सात फैसलों पर मुहर लगी जिसमें 4200 करोड़ के अनुपूरक अनुदान और इससे संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी दी गई।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • जेम पोर्टल के जरिए होगी अब आउटसोर्सिंग की भर्तियां। 
  • बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के संयुक्त शिक्षक चयन आयोग को मंजूरी।
  • आरओबी बनेंगे और सड़कें चौड़ी होंगी।
  • इसके अलावा यूपी में ईडीएफसी रूट पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। वर्ष-2019-20 में विकास खंडों को दो लेन मार्ग से जोड़े जाने वाली योजना के तहत फिरोजाबाद में सिरसागंज रपड़ी मार्ग से विकास खंड मदनपुर मार्ग तथा जनपद उन्नाव में विकास खंड माखी को रऊ-माखी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) को चौड़ा करके दो लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • पीसीएस के खिलाफ कार्रवाई को दी मंजूरी।
  • माटी कला के विकास और रोजगार के लिए देंगे वित्तीय सहायता।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें