ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी उपचुनाव : बसपा के दो उम्मीदवारों सहित चार ने भरे पर्चे

यूपी उपचुनाव : बसपा के दो उम्मीदवारों सहित चार ने भरे पर्चे

उत्तर प्रदेश की सात विधान सभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को नामांकन का सिलसिला शुरू हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बसपा के दो उम्मीदवारों समेत कुल 4...

यूपी उपचुनाव : बसपा के दो उम्मीदवारों सहित चार ने भरे पर्चे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 12 Oct 2020 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की सात विधान सभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को नामांकन का सिलसिला शुरू हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बसपा के दो उम्मीदवारों समेत कुल 4 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। 

इनमें बुलंदशहर से बसपा उम्मीदवार मोहम्मद यूनुस और जौनपुर की मल्हनी सीट से बसपा के ही जय प्रकाश ने पर्चे दाखिल किये हैं। इनके अलावा फिरोजाबाद की टूण्डला सीट से राष्ट्रीय शोसित समाज पार्टी के भूपेन्द्र कुमार और उन्नाव की बांगरमऊ सीट से नागरिक एकता पार्टी के उमर खान ने नामांकन दाखिल किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा इस उपचुनाव के लिए 16 अक्तूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तय की गयी है। 17 अक्तबूर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 अक्तूबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें