UP Board Exam: स्मार्टफोन से जुड़ा सीसीटीवी, लीक होने से बचाने को 24 घंटे पेपर की निगरानी
पिछले साल 30 मार्च 2022 को बलिया में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक होने की घटना के कारण यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार खास इंतजाम किए हैं।
पिछले साल 30 मार्च 2022 को बलिया में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक होने की घटना के कारण यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार खास इंतजाम किए हैं। पहली बार स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्था और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के स्मार्टफोन से जोड़ दिया गया है, ताकि रात में भी प्रश्नपत्रों की निगरानी हो सके।
इसके अलावा जिले स्तर पर बने कंट्रोल रूम और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से भी प्रश्नपत्रों की निगरानी की जा रही है। पिछले साल तक केवल जिले और राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से कार्यालय अवधि में ही प्रश्नपत्रों की निगरानी होती थी। रात में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा देखने का कोई इंतजाम नहीं था। इसीलिए इस बार तकनीक की मदद से रात में भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय बोर्ड के अधिकारियों ने लिया है।
ये भी पढ़ें: UP: काकोरी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, हमलावरों का पता नहीं
यहीं नहीं इस बार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनवाया गया है जिसके बाहर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार को छोड़कर सभी दरवाजे खिड़कियों को सील कर दिया गया है। प्रदेश के 8753 परीक्षा केंद्रों पर लगभग तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
ये हैं आंकड़े
31,16,487 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट
27,69,258 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल
8753 परीक्षा केंद्र सभी 75 जिलों में
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।