ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशUP Teachers Transfer: अब जिले के अंदर साल में दो बार होंगे शिक्षकों के तबादले, शासनादेश जारी; जानें पूरी प्रक्रिया

UP Teachers Transfer: अब जिले के अंदर साल में दो बार होंगे शिक्षकों के तबादले, शासनादेश जारी; जानें पूरी प्रक्रिया

वर्षों से जिले के अंदर तबादले और समायोजन के इंतजार में बैठे यूपी के परिषदीय शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों के तबादले साल में अब दो बार यानी ग्रीष्म और शीत अवकाश में किए जाएंगे।

UP Teachers Transfer: अब जिले के अंदर साल में दो बार होंगे शिक्षकों के तबादले, शासनादेश जारी; जानें पूरी प्रक्रिया
Ajay Singhविशेष संवाददाता,लखनऊSat, 21 Jan 2023 09:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UP Teachers Transfer: वर्षों से जिले के अंदर तबादले और समायोजन के इंतजार में बैठे यूपी के परिषदीय शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों के तबादले साल में अब दो बार यानी ग्रीष्म और शीत अवकाश में किए जाएंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने इस संबंध में शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया है। ये तबादले पारस्परिक आधार पर होंगे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने दिसंबर 2022 में पारस्पिक आधार पर जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले करने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर यह शासनादेश जारी किया गया है। इसके लिए सभी जिलों में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे और डीआईओएस व लेखाधिकारी (बेसिक) सदस्य होंगे। प्राथिमक स्कूलों में विषयवार यानी गणित व विज्ञान के शिक्षकों के तबादले की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसका ध्यान रखा जाएगा। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा।

उच्च प्राथमिक स्कूल में उसे सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। इसी तरह प्राथमिक के सहायक को प्राथमिक में सहायक और उच्च प्राथमिक के सहायक को उच्च प्राथमिक में सहायक अध्यापक के पद पर स्थानांतरित किया जाएगा। उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्याक को उच्च प्राथमिक में ही प्रधानाध्यापक के पद पर भेजा जाएगा। शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन ऑवेदन लिए जाएंगे। पारस्पिक तबादले के इच्छुक दोनों शिक्षकों के आवेदन पत्र संबंधी पात्रता व अपात्रता के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से सत्यापन के बाद ही बेसिक शिक्षा अधिकारी आगे बढ़ाएंगे। तबादला पाने वाले शिक्षक को सात कार्य दिवस में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

पारस्परिक तबादले के लिए पूरे शैक्षिक सत्र में आवेदन
पारस्परिक तबादले के लिए पूरे शैक्षिक सत्र ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बीएसए कार्यालय में इसका प्रिंट 15 दिन में जमा किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी से इसे 15 दिन में सत्यापन कराया जाएगा। एक माह के अंदर समिति तबादले की संस्तुति करेगी। आपत्ति 15 कार्य दिवस में ली जाएगी।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.