प्रार्थना सभा के नाम पर घर में बुलाकर बच्चों का करवा रहे थे धर्मांतरण, तीन गिरफ्तार
बरेली में प्रार्थना सभा के नाम पर बच्चों को बहलाने और धर्मांतरण करने वाले तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने परवाना नगर में छापा मारा। कई हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंचे।
बरेली में प्रार्थना सभा के नाम पर बच्चों को बहलाने और धर्मांतरण करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धर्मातरण की शिकायत पर पुलिस ने परवाना नगर में छापा मारा। मौके पर एक घर में मिशनरी से जुड़े तीन युवक मिले जो प्रार्थना सभा में बच्चों को बुलाकर लाए थे। सूचना पर कई धर्म हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और इज्जतनगर थाने ले गई। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंडल विहार के रहने वाले गुलशन बहादुर के अनुसार, वह रविवार को किसी काम से परवाना नगर गए थे। वहां उनके परिचितों ने बताया कि मिशनरी से जुड़े कुछ लोग वहां किराए पर कमरा लेकर कई दिनों से रह रहे हैं। आए दिन प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है और आसपास रहने वा परिवारों के बच्चों को प्रार्थना सभा में बुलाकर धर्म प्रचार से जुड़ी पुस्तक भी दी जाती हैं। सूचना मिलने पर गुलशन बहादुर को धर्मातरण का संदेह हुआ। धर्मातरण की शिकायत मिलने पर इज्जतनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक विहिप के हिमांशु पटेल के साथ कई लोग वहां पहुंच गए। वहां एक घर में पुलिस ने छापा मारा और आरोपी प्रेम जोनल, विनोद और नितिन को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: महिला मित्र से बात करने पर लड़के के हाथ बांध गांव में घुमाया, कार की डिग्गी में डालकर किया अगवा
तीनों युवक स्थानीय, बच्चों को ही बुलाते थे
धर्मातरण की शिकायत पर मौके पर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा और इज्जतनगर थाने ले गई। पकड़े गए युवकों में परवाना नगर निवासी प्रेम जोनल, प्रेमनगर निवासी विनोद उपाध्याय और नितिन शामिल है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को बताया कि तीनों युवकों के साथ कई अन्य लोग भी अक्सर वहां प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं। प्रार्थना सभा में बच्चों को ही अधिक बुलाया जाता है। उनको खाने-पीने की चीजों के साथ ही ईसाई धर्म की पुस्तक दी जाती है।
पहले करा चुके धर्म परिवर्तन
गुलशन का आरोप है कि आसपास के लोगों ने बताया की धर्मातरण का काम काफी समय से चल रहा है। बच्चों को बुलाकर उनको कई तरह का लालच दिया जाता है। खाने-पीने के सामान के साथ रुपये बांटे जाते हैं और किताब देकर ईसाई धर्म कबूल कराया जाता है। गुलशन ने पुलिस को वह किताब भी दी है जो मौके पर आरोपी युवक ने उनको दी थी।
कई साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था
गिरफ्तार आरोपियों में पादरी प्रेम जायल के बारे मे पुलिस छानबीन कर रही है। पता चला है कि वह ब्राह्मण परिवार से है और धर्म परिवर्तन के बाद ईसाई बन गया। उसने बालकृष्ण के मकान को किराए पर लेकर प्रार्थना सभाए आयोजित करना शुरू किया था। उसके साथ गिरफ्तार दोनों युवकों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सकता है कि कितने बच्चों को ईसाई धर्म कबूल कराया गया है। उसके संपर्क के लोगों की भी जांच की जा रही है। एसएसपी, अनुराग आर्य ने कहा कि तीन युवकों को नाबालिग बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है। साथ ही इलाके में सतर्क निगरानी शुरू की गई है।
हाथ में किताब थमाई, धर्म कबूल करा दिया
पकड़ा गया प्रेम जोनल धर्मगुरु बताया जा रहा है। उसके निर्देशन में ही धर्मातरण के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता था। मौके पर पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित करते थे और आसपास के बच्चों को बुलाकर धर्म कबूल कराते थे। इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने वाले गुलशन बहादुर ने पुलिस को बताया कि मौके पर जब उनको धर्मातरण का संदेह हुआ तो वह घर में गए। वहां तीन युवक थे जो लोगों को एक धर्म के बारे में बता रहे थे। जब उन्होंने एक युवक से प्रार्थना सभा के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि यहां प्रभु की आराधना हो रही है, आप भी बैठ जाइए। इतना सुनकर गुलशन वहां जमीन पर बैठ गए। उनके मुताबिक, तीनों युवकों में से एक युवक ने उनके हाथ में एक किताब दी और उनसे अपने धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ लाइनें बोलने को कहा। गुलशन बहादुर का आरोप है कि धोखे से उनका धर्मातरण कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।