मैं राजीव राना का भाई संजय राना सरेंडर करने आया हूं, एसएसपी ऑफिस पहुंचा अपराधी
पीलीभीत रोड पर जमीन के कब्जे को लेकर गैंगवार के आरोपी राजीव राना के भाई संजय राना ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। संजय राणा पिछले शनिवार हुई फायरिंग में आरोपी था।
पीलीभीत रोड पर जमीन के कब्जे को लेकर गैंगवार के आरोपी राजीव राना के भाई संजय राना ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पिछले शनिवार की सुबह तड़के पीलीभीत रोड पर महादेव मार्बल शो रूम के पास करोड़ों की जमीन पर कब्जा को लेकर राना और उपाध्याय पक्ष के बीच फायरिंग हुई थी। करीब पौन घंटा तक फायरिंग ,तोड़फोड़ और आगजनी से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ था। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई।
राजीव राना और उपाध्याय पक्ष के होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाल पर बिल्डोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। राजीव राना समेत 26 आरोपी जेल भेज जा चुके हैं। जिसमें कई बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। बदमाशों के पैरों में गोली लगी। सभी को जेल भेजा गया। राजीव राना का भाई संजय राना फरार था। संजय राना ने ही जमीन पर कब्जा और फायरिंग की योजना बनाई। भाड़े पर बदमाशों को बुलाया था। फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए तमंचा और गोलियां बदमाशों की दी थी।
ये भी पढ़ें: सीरियल किलिंग! सालभर में 10 महिलाओं का मर्डर कर फेंका, इस एक ही पैटर्न से हो रही हत्याएं
संजय राना दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगह भागा। लेकिन बुधवार की सुबह एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। हाथ में छाता लिए संजय राना एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बोला मैं राजीव राना का छोटा भाई संजय राना हूं। मैं सरेंडर करने आया हूं। संजय नाम सुनते ही उसे पुलिस ने बैठा लिया। इज्जतनगर थाने को सूचना दी गई। संजय राना से पूछताछ होगी। उससे कई बड़े नाम भी नाम खुलेंगे। कहां से तमंचा और कारतूस लाए गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।