बहलाकर दूसरे समुदाय की युवती को साथ ले गया सद्दाम, लड़की के घरवालों ने फूंका लड़के का घर
बरेली में एक लड़का बहलाकर दूसरे समुदाय की युवती को साथ ले गया। इसके बाद इलाके में बवाल हो गया। आरोपी सद्दाम पुलिस हिरासत में है। लड़की के घरवालों ने लड़के का घर फूंक दिया और सारा सामान खाक कर दिया।
बरेली के सिरौली में युवती के अपहरण में रिपोर्ट न दर्ज होने से आक्रोशित परिजनों ने भीड़ के साथ समुदाय विशेष के आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर उसे फूंक दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। आक्रोशित भीड़ को देखकर पुलिस कर्मियों ने मौके से भागकर जान बचाई। सूचना पर एसपी साउथ समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने घर में लगी आग बुझाई। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। थाना सिरौली के शिवनगर गांव में समुदाय विशेष का युवक सद्दाम गांव की युवती को छह दिन पहले बहलाकर साथ ले गया था।
युवती के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पुलिस ने गुरुवार को दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया लेकिन सद्दाम पर कारवाई के बजाय उसे थाने में बैठा लिया। इससे आक्रोशित युवती के परिजनों ने भीड़ के साथ शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे सद्दाम का घर घेर लिया। भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद सद्दाम के घर और दुकान में आग लगा दी।
घर का सामान सड़क पर लाकर फूंक दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस जीप में भी आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ की। भीड़ देख पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने अफसरों को सूचना दी तो एसपी साउथ मानुष पारीक आंवला, अलीगंज और सिरौली थाने की फोर्स लेकर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने घर में लगी आग बुझाई। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें: घर में सोते परिवार पर गिरी मकान की छत, तीन बहनें और दादी की मौत, 2 भाई घायल
पुलिस की लापरवाही से बवाल
सिरौली के गांव शिवनगर का बवाल थाना पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ। महिला अपराध और दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के बावजूद पुलिस नेने रिपोर्ट लिखने के बजाय मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बवाल हो गया। अब वहां का माहौल तनावपूर्ण और बड़ी तादात में पुलिस तैनात की गई है। समुदाय विशेष का आरोपी सद्दाम छह दिन पहले युवती को बहलाकर ले गया था। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते उसी दिन से लोगों में आक्रोश था। थाने में शिकायत के बाद पुलिस उसे खोजने में जुट गई। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया लेकिन उसके घरवालों के कार्रवाई से इनकार किया तो सुपुर्दगीनामा लिखवाकर परिजन को सौंप दिया गया। आरोपी सद्दाम अब भी पुलिस की हिरासत में है।
सुलगती रही चिंगारी
युवती बरामद करने के बाद सिरौली पुलिस शांत हो गई लेकिन गांव में घटना को लेकर आक्रोश था। पुलिस वहां के माहौल को भांप नहीं सकी। इसी बीच शुक्रवार रात बवाल हो गया
गांव में दहशत, फोर्स तैनात
सद्दाम के घर आगजनी की गई तो वहां पर ताला लगा था। भीड़ देखकर पड़ोसी इरशाद परिवार के साथ घर में छिपा रहा और पुलिस के आते ही घर से निकलकर भाग गया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।
एसएसपी, अनुराग आर्य ने कहा कि लड़की बालिग थी और उसके घरवालों ने थाना प्रभारी से कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया था। इस कारण लड़की घर वालों की सुपुर्दगी में दी गई थी एवं आरोपी को हिरासत में लिया गया था। दोनों प्रकरणों में पुलिस की ओर से रिपोर्ट | दर्ज कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।