हाईवे पर मिली थी लड़की की लाश, शिनाख्त को वायरल किए टैटू के फोटो
बरेली में युवती की लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने युवती के दोनों हाथ पर मिले टैटू के फोटो वायरल किए। पहचान जुटाने को रात में दो बार टोल से गुजरे वाहनों की भी जांच की जा रही है।
बरेली के सीबीगंज में हत्या कर फेंकी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गुरुवार को पुलिस ने युवती के दोनों हाथ पर मिले टैटू के फोटो वायरल किए। फतेहगंज पश्चिमी व भोजीपुरा टोल से रात में दो बार गुजरे 1332 वाहनों की जांच की जा रही है। सीबीगंज क्षेत्र में हाईवे किनारे परधौली गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 25 वर्षीय युवती का शव मिला था, जिसके दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे। पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण गला दबाना बताया गया था और दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड भी बनाई गई।
युवती ग्रे रंग की जींस और काली अपर पहने हुए थी। सीबीगंज में हत्या कर फेंकी युवती के दोनों हाथों पर टैटू बने हुए थे। शव सफेद रंग की चादर में लिपटा था, जिस पर वेलस्पन लिखा था। वेलस्पन कंपनी होटल, अस्पताल आदि में लिनेन की चादर सप्लाई करती है। इसी आधार पर पुलिस रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत के होटलों में युवती की जानकारी कर रही है।
युवती के दोनों हाथ पर टैटू बने हैं, जिनमें एक टैटू में डिजाइन और दूसरे में राजू नाम के साथ हार्ट बना हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को युवती की शिनाख्त के लिए इन दोनों टैटू के डिजाइन भी वायरल किए हैं। इंस्पेक्टर सीबीगंज, राधेश्याम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युवती के शव की शिनाख्त को टैटू के फोटो जारी किए गए हैं। थाने की टीमें व एसओजी जांच में लगी है। टोल से गुजरने वाले वाहनों का डाटा चेक किया जा रहा है।
पोस्टमार्टम गला दबाकर की थी युवती की हत्या
युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें मौत का कारण गला दबाकर आया है। दुष्कर्म की जांच को स्लाइड तैयार की गई हैं। युवती के सिर में भी चोट लगी है। फतेहगंज पश्चिमी और नैनीताल भोजीपुरा टोल से गुजरने वाले 1332 वाहनों की पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।