ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशहॉरर किलिंग: बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, शादी के 19 साल बाद जीजा को उतारा मौत के घाट

हॉरर किलिंग: बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, शादी के 19 साल बाद जीजा को उतारा मौत के घाट

बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने शादी के 19 साल बाद जीजा की हत्या कर दी। बहन मां को देखने पति संग मायके गई थी। भाई-बहन के विवाद में जीजा ने बीच-बचाव किया। गुस्से में भाई ने जीजा का कत्ल कर दिया।

हॉरर किलिंग: बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, शादी के 19 साल बाद जीजा को उतारा मौत के घाट
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 06 May 2024 09:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बरेली में बारादरी के पुराना शहर में मामूली विवाद में एक साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी। हजियापुर में साले ने बहनोई को चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर हजियापुर निवासी 32 वर्षीय जाकिर खां की मोहल्ले में ही रहने वाले साले शहीद ने चाकू से हत्या कर दी। जाकिर कबाड़ी का काम करते थे और पत्नी बेबी संग सास बब्बो को देखने गए थे। शहीद व बेबी में विवाद के बीचबचाव में शाहीद ने उसे चाकू मार दिया। अस्पताल में जाकिर की मौत हो गई।

बहन की लव मैरिज से नाराज था शाहिद
हजियापुर में शाहिद ने अपने बहनोई जाकिर की हत्या बहन से लव मैरिज की नाराजगी के चलते की। लव मैरिज के कारण वह अक्सर दोनों से विवाद करता था। रविवार को भी बहन से झगड़ा किया और बहनोई बीच में आया तो उसकी हत्या कर दी। जाकिर खां ने 19 साल पहले वर्ष 2005 में हजियापुर में ही रहने वाली बेबी से लव मैरिज की थी। बेबी का भाई शाहिद इसको लेकर नाराज रहता था और अक्सर दोनों से विवाद करता था। कुछ दिन पूर्व बेबी की मां बब्बो की तबियत खराब हुई तो जाकिर ने उनका इलाज कराया और शनिवार को अस्पताल से छुट्टी कराकर घर छोड़ आया। 

ये भी पढ़ें: यूपी में रिसर्च से खुलासा, मम्मी पापा का झगड़ा देख बच्चे बन रहे बहानेबाज

रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी पत्नी बेबी के साथ सास को देखने पहुंचे। वहां पर शाहिद ने अपनी बहन बेबी से झगड़ा शुरू कर दिया। पत्नी से झगड़ा होते देखकर जाकिर ने बीचबचाव करा दिया और फिर घर के बाहर जाकर खड़ा हो गया। इसी बीच शाहिद घर से चाकू लेकर पहुंचा और जाकिर के पेट और गला समेत शरीर में अंगों पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिवार वाले जाकिर को पास के ही निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां करीब एक घंटे के उपचार के बाद जाकिर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।