Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Girl Died Mysteriously Family Claims Cancer Suicide Villagers said Murder Horror killing postmortem to reveal truth

बरेली: खुदकुशी, कैंसर या हत्या? लड़की की मौत ने उलझाया, कब्र से निकालकर खोजेंगे सच्चाई

बरेली में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद मौत कैसे हुई ये सवाल उलझ गया। अब कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम से सच्चाई सामने आएगी। परिवार ने पहले कैंसर फिर आत्महत्या बताई। गांव वालों ने कहा हत्या।

बरेली: खुदकुशी, कैंसर या हत्या? लड़की की मौत ने उलझाया, कब्र से निकालकर खोजेंगे सच्चाई
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बरेलीFri, 31 May 2024 01:30 AM
हमें फॉलो करें

बरेली के भमोरा में किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद परिजन ने गंगा किनारे उसे दफन कर दिया। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने हॉररकिलिंग बताकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस जांच में जुटी तो किशोरी के परिजन फरार हो गए। बाद में वे लोग सामने आए और उसे खुदकुशी बताया। उन्होंने पूरे मामले के पर्दाफाश के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम से अनुमति मांगी है।

भमोरा एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर छात्रा की मौत हो गई। इसके बाद गांव में छात्रा की कैंसर से मौत होने की खबर फैली और परिजन शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर गांव से चार किलोमीटर दूर रामगंगा किनारे ले गए और गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया।

इधर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि छात्रा के घरवालों ने उसकी हत्या करके शव को दफन कर दिया है। पुलिस छात्रा के घर पहुचीं तो वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि परिवार वाले शव दफन करने ले गए हैं। इस पर पुलिस तलाश करते हुए रामगंगा किनारे उसी स्थान पर पहुंच गई जहां किशोरी के शव को दफन किया जा रहा था। पुलिस को देखकर छात्रा के परिवार वाले भाग गए।

काफी देर में सामने आए परिजन
पुलिस का कहना है कि काफी देर बाद छात्रा के परिजन सामने आए। उन लोगों ने बताया कि छात्रा ने खुदकुशी कर ली तो उन्होंने शव को दफन कर दिया। बताया कि पुलिस को सूचना नहीं दी थी। इस वजह से वे लोग भाग गए। साथ ही उन लोगों ने कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते हत्या की अफवाह उड़ाई है। उन्होंने पुलिस से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस ने डीएम को पत्र लिखकर शव को कब्र से निकलवाने की अनुमति मांगी है।

एसपी साउथ, मानुष पारीक ने कहा कि छात्रा के परिजन ने बताया कि उसने खुदकुशी की थी लेकिन गांव में हत्या की खबर उड़ा दी गई। भमोरा पुलिस डीएम की अनुमति लेकर शव का पोस्टमार्टम कराएगी।

गांव में प्रेम प्रसंग की चर्चा
गांव में चर्चा है कि छात्रा का उसी के गांव के एक डांसर युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक छात्रा के घर वालों को लगी तो उस पर बंदिशें लगा दी गईं। इसके बाद भी वह मंगलवार को प्रेमी से मिलने चली गई और किसी ने उसे देख लिया। इसके बाद घर वालों ने उसे डांटा और पीटकर हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें