साइबर ठगों का नया पेंतरा! सेक्स रैकेट में जेल की धमकी देकर लाखों की ठगी, बेटे की आवाज से फंसाया
साइबर ठगों ने नया पेंतरा अपनाया है। एक पिता को कॉल करके कहा कि उनके बेटे को सेक्स रैकेट में जेल भेज देंगे। अगर केस से बचना है तो रकम ट्रांसफर करें। पिता ने डरकर 1.33 लाख रुपये ठगों को भेज दिए।
निजी कंपनी में कार्यरत बरेली के एक युवक को सेक्स रैकेट में पकड़े जाने और जेल भेजने की धमकी देकर साइबर ठगों ने उनके पिता से 1.33 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किला में मोती लाल बजरिया निवासी अवधेश मिश्रा ने बताया कि वह एक कंपनी में सेल्समैन हैं और उनका बेटा अरुण मिश्रा फेना कंपनी में कार्यरत है। अवधेश ने बताया कि 31 जुलाई दोपहर एक नंबर से उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। इसकी प्रोफाइल पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगा था। कॉल रिसीव करने अरुण सेक्स रैकेट में पकड़ा गया है। अगर उसे बचाना चाहते हो तो 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो।
बेटे की आवाज सुनकर फंस गए
अवधेश ने बताया कि उन्होंने यकीन नहीं किया और कहा कि उनका बेटा बाहर गया है। इस पर दूसरी ओर से उनके बेटे की आवाज में बात कराई गई तो वह घबरा गए और उसकी बात पर यकीन कर लिया। फिर उसके कहने के मुताबिक उन्होंने 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने दूसरे नंबर से फोन करके बेटे को जेल भेजने को कहकर धमकाया और अलग-अलग नंबरों पर 1.33 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
ये भी पढ़ें: तू मेरी कार में बैठने लायक नहीं; पत्नी को हाइवे पर छोड़कर भागा पति, कारण जान लीजिए
वीजा दिलाने के नाम पर की ठगी
किर्गिस्तान का वीजा दिलाने का झांसा देकर शातिर ने बरेली के एक युवक से 1.28 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइंस निवासी शायान मोहम्मद सिद्दीकी ने इस मामले में प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर नई दिल्ली निवासी शारून अहमद अंसारी को नामजद किया है। आरोप है कि शारून अहमद अंसारी को स्पार्क एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के कई शहरों में पोस्टर लगे हैं, जिन्हें देखकर उन्होंने किर्गिस्तान के वीजा को आरोपी से संपर्क किया। इसके बाद वह उनसे बरेली में आकर मिला व 12 अप्रैल 2023 को वीजा लगवाने को 1.28 लाख ले लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।