बरेली में गोमांस तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पिछले दिनों कैंट के बुखारा गांव के जंगल में गोमांस तस्करों ने कई गोवंश का वध कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस तस्करों की तलाश में थी। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बुखारा के पास नवनिर्मित वृंदावन कालोनी में कुछ तस्कर गोकशी की फिराक में हैं।
पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में इज्जतनगर के पीर बहोड़ा का तस्कर फरमान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके साथ ही पुलिस ने घेराबंदी करके फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी वहीद उर्फ अदिया और फरीदपुर के गांव मझौआ गौसगंज के गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस, पशु काटने के तमाम औजार और एक चोरी की आई-10 कार भी बरामद की गई है। यूपी पुलिस ने कई शहरों में बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ना शुरू किया है। इस अभियान को ऑपरेशन लंगड़ा भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें: बरेली: खुदकुशी, कैंसर या हत्या? लड़की की मौत ने उलझाया, कब्र से निकालकर खोजेंगे सच्चाई
तस्करों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि गोली लगने से घायल फरमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया है। फरार तीन अन्य बदमाशों की तलाश में टीम लगी है। तस्करों से बरामद हुई कार मांस की तस्करी में इस्तेमाल की जाती थी। गिरफ्तार तस्कर फरमान पर छह, वहीद पर पांच और गुलाम रसूल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य फरार अपराधियों को भी पकड़ने की कोशिश जारी है।