पुलिस के डर से गांव के सभी मर्द गायब, इलाके में तैनात पीएसी कर रही निगरानी, पढ़ें क्यों
बरेली के शिवनगर में दो समुदाय के बीच चल रहे विवाद के दौरान पुलिस के डर से गांव के सभी मर्द फरार हो गए हैं। इलाके में माहौल को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर निगरानी की जा रही है।
बरेली में सिरौली के गांव शिवनगर में हुए बवाल के मामले में दो मुकदमे दर्ज होने के बाद पुरुष घरों से फरार हैं और गांव में सन्नाटा है। वहीं, दूसरी ओर युवती पक्ष ने बयान दर्ज कराने से मना कर दिया, जिससे आरोपी को जेल नहीं भेजा सका है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती बरकरार है। बता दें कि सिरौली के गांव शिवनगर में रहने वाली युवती को समुदाय विशेष का युवक सद्दाम बहलाकर ले गया था।
युवती के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने उसे खोजकर परिजन को सौंप दिया। मगर सद्दाम को जेल नहीं भेजा गया। इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार रात करीब 11 बजे युवती के परिजन ने भीड़ के साथ सद्दाम के घर और दुकान में तोड़फोड़ कर आग लग दी। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। एक युवती के पिता की ओर से सद्दाम के खिलाफ और दूसरा पुलिस की ओर से आग लगाने वालों पर दर्ज किया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही गांव के पुरुष फरार हैं और वहां सन्नाटा फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें: बहलाकर दूसरे समुदाय की युवती को साथ ले गया सद्दाम, लड़की के घरवालों ने फूंका लड़के का घर
रिपोर्ट दर्ज कर बढ़ी पुलिस की मुश्किल
इस मामले में युवती के पिता की ओर से जो रिपोर्ट दर्ज की गई, वह उसने लिखाने से मना किया है। उनका कहना है कि पुलिस ने अपने मन से रिपोर्ट लिखी है। इस वजह से न तो वह बयान देंगे और न ही उनकी बेटी बयान देगी। पुलिस पीड़िता के बयान कराने की काफी मशक्कत कर रही है लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है। इस वजह से आरोपी सद्दाम को जेल भी नहीं भेजा जा सका है।
पिता बोला- मैं तो गांव में भी नहीं था
युवती के पिता का कहना है कि जिस दिन घटना हुई, वह बेटी को लेकर रिश्तेदारी में गए थे। उस दिन वह गांव में भी नहीं थे लेकिन फिर भी पुलिस ने उनके नाम से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस वजह से वह बयान नहीं दर्ज कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।