स्कूल-कॉलेजों से स्टूडेंट्स का डाटा लीक, साइबर अपराधियों के हाथ लगा; ऐसे डराकर कर रहे ब्लैकमेल
यूपी में स्कूल-कॉलेजों से स्टूडेंट्स का डाटा लीक हो रहा है जो साइबर अपराधियों के हाथ लग रहा है। इस डाटा से साइबर अपराधी व्हॉट्सएप कॉल करके बच्चों और अभिभावकों को डराकर और ब्लैकमेल करके रकम वसूल रहे।
यूपी में स्कूल-कॉलेजों से गोपनीय डेटा लीक हो रहा है। यह डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लग गया है। साइबर अपराधी बच्चों के अभिभावकों को फोन कर डरा रहे हैं। छात्रा के घर वालों से कहते हैं कि आपकी बेटी रेप के मामले में फंस गई है। अगर उसे छुड़वाना है, तो तत्काल खाते में 50 हजार रुपये डाल दो। सभी कॉल व्हाट्स एप पर ही आती हैं। छात्रों के लिए पुलिस की ओर से गिरफ्तार होना बताया जाता है। आने वाले फोन नंबर की डीपी पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगा होता है। पिछले एक माह के भीतर यूपी के बागपत जनपद में इस प्रकार ठगी किए जाने के कई मामले सामने आ चुके है।
अधिकांश लोग नहीं देते पुलिस को सूचना
इन दिनों जिले में रोजाना ठगी करने के लिए इस तरह के फोन आ रहे हैं। कुछ जानकारों को पता चल गया है कि यह ठग हैं। वह इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। पुलिस को भी अब सूचना नहीं दी जाती है। कुछ ही लोग पुलिस को जानकारी देते हैं। बाकी लोग झंझट में न पड़ने की बात कहकर इन घटनाओं को टाल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: जलाभिषेक के लिए निकले कांवड़ियों को वाहन ने रौंदा, एक की मौत, तीन घायल
केस 1
बावली गांव के रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि वह बागपत में प्राईवेट नौकरी करता है। इकलौता पुत्र नोएडा में पढ़ाई कर रहा है। दो दिन पहले उसके पास अज्ञात नंबर से वाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। आपका बेटा लूट के मामले में पकड़ा गया है और हवालात में बंद है। उसी ने आपसे बात करने के लिए बोला है। यदि अपने बेटे को थाने से ही छुड़वाना चाहते हो, तो एक नंबर वाट्सऐप कर रहा हूं, उस पर 50 हजार रुपये अभी डाल दीजिए। वरणा आपका बेटा जेल चला जाएगा। इस कॉल के बाद बुर्जुग ने अपने बेटे के पास कॉल की, तो उसने स्वयं को कोचिंग सेंटर में होना बताया। इसके बाद बुर्जुग ने राहत की सांस ली और बागपत कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।
केस 2
इसी तरह बागपत के पुराना कस्बा निवासी यामीन के पास वाट्सऐप कॉल आई। कॉलर की डीपी पर पुलिस वर्दी पहने अधिकारी का फोटो था। फोन करने वाले साइबर अपराधी ने पहले उसकी बेटी का नाम बताया, फिर कहा कि दिल्ली में आपकी बेटी पढाई कर रही है। उसने हां कह दिया। इसके बाद वह बोला कि आपकी बेटी रेप केस में पकड़ी गई है। अभी थाने में बैठी है। पीछे से बेटी के जैसी आवाज भी सुनाई दे रही थी। यह बात सुनते ही वह परेशान हो गए। उन्हें धमकी दी गई कि फोन काटना मत। वह हैरान परेशान से फिर से कमरे के अंदर आए। आंखों में आंसू झलक रहे थे। उन्होंने धीरे से अपने एक साथी को बुलाया और फोन के बारे में बताया। फोन करने वाला अपराधी फोन न काटने के लिए भी कह रहा था। इसी समय उन्हें बताया गया कि यह अपराधी है। यह ठगी करना चाहते हैं। उन्होंने फोन काट दिया। उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया। बेटी से बात हुई। उससे पूछा कि कोई बात नहीं है। जब उन्हें शांति मिली।
पुलिस ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह
कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपने बारे में कोई भी जानकारी या फोन नंबर फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर शेयर न करें। जो डेटा कॉलेज को दिया जाए, वह गोपनीय रहे। निजी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति से शेयर न करें।
एएसपी बागपत, एनपी सिंह ने कहा कि कुछ छात्रा-छात्राओं से जुड़ा डेटा लीक हो है। जो बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं, रहा उनके साथ यह फ्रॉड हो रहा है। मामले की जांच की जाएगी। कॉलेजों के पास छात्रों व अभिभावकों का मोबाइन नंबर डेटा रहता है। कॉलेज और बैंकों के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।