ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशप्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, नवजात जिंदा, परिवार ने किया हंगामा

प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, नवजात जिंदा, परिवार ने किया हंगामा

बदायूं में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत पर परिवार ने हंगामा किया। डॉक्टर ने बच्चे को खतरा बताकर ऑपरेशन किया जिस दौरान महिला की मौत हुई। अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया।

प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, नवजात जिंदा, परिवार ने किया हंगामा
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,बिसौलीWed, 31 Jul 2024 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के बदायूं में बिसौली के जीवन ज्योति अस्पताल में आपरेशन के दौरान प्रसव को आई महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग फरार हो गय।

बदायूं नगर के बिल्सी रोड स्थित मौर्य कॉलोनी के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर दो बजे शेखुपुरा निवासी अनोज अपनी पत्नी मनीषा को प्रसव पीड़ा होने पर दिखाने लाये। डॉक्टर ने प्रसव में पांच-छह घंटे का समय देते हुए भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी का भरोसा दिलाया। रात 8 बजे डॉक्टर ने परिजनों से ऑपरेशन करने को बोला, जिसका परिवार वालों ने विरोध किया। डॉक्टर ने बच्चे को खतरे में बताते हुए जच्चा का ऑपरेशन कर दिया। कुछ ही देर बाद जच्चा बेहोश हो गई देखते ही देखते रात 11 बजे जच्चा की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें: लड़की को भगाने पर पंचायत का फरमान, पांच जूते मारकर गुस्सा शांत करे बेटी का परिवार

परिजनों की चीख पुकार सुन किसी ने मृतिका के गांव फोन कर दिया थोड़ी ही देर में गांव व रिश्तेदार बड़ी संख्या में अस्पताल आ गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। करीब एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ एक-एक कर रफूचक्कर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझाया। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मृतिका का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि बच्चा जीवित है। बता दें कि तहसील क्षेत्र की यह पहली घटना नही है। इन फर्जी अस्पतालों के पहले भी कई इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। एक दो माह किसी अस्पताल में कंपाउंड्री करने के बाद बने बिना डिग्री प्राप्त युवकों ने डॉक्टर बनकर अस्पताल खोल लिए हैं, जो मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।