Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Badaun police reveals Ayodhya Double Murder in Women trafficking money Dispute arrest culprits

महिलाओं की खरीद-फरोख्त विवाद में डबल मर्डर, सास-दामाद की जोड़ी ने किया कांड

बदायूं में बिसौली के नखासा मोहल्ले में दंपति का रिश्ता बनाकर रह रहे नेकसू और राधा शर्मा की हत्या में कोई बड़ी रंजिश नहीं बल्कि महिलाओं की खरीद फरोख्त का विवाद निकला है। मामले में आरोपी गिरफ्तार किए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बदायूंFri, 8 Sep 2023 12:40 PM
share Share
Follow Us on

बदायूं में बिसौली के नखासा मोहल्ले में दंपति का रिश्ता बनाकर रह रहे नेकसू और राधा शर्मा की हत्या में कोई बड़ी रंजिश नहीं बल्कि महिलाओं की खरीद फरोख्त का विवाद निकला है। इनके ही साथी ने 90 हजार रुपये के विवाद में दोनों को अयोध्या बुलाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्यारा बिसौली के बरखेड़ा का है। जिसने अपने सहयोगियों और सास की मदद से दोनों की हत्या की थी। गुरुवार को मृतक नेकसू के शव की शिनाख्त आंबेडकरनगर पहुंची उसकी पत्नी मंजू और भाई ने की है। इसके बाद अयोध्या के थाना महाराजगंज की पुलिस ने हत्यारोपी नन्हें यादव व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया गया है।

बिसौली क्षेत्र के गांव परसेरा के नेकसू यादव (45) अपनी कथित पत्नी राधा शर्मा विधवा सुनहरी लाल निवासी परौली थाना बिल्सी के साथ करीब पांच साल से मोहल्ला नखासा में रह रहे थे। दो सितंबर को नेकसू और राधा शर्मा दोस्त नन्हें यादव के बुलावे पर अयोध्या जिले के गुरुसाई गंज गये थे। जहां 90 हजार रुपये के लेनदेन में नन्हें यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नेकसू व राधा शर्मा की हत्या कर दी। हत्यारों ने राधा शर्मा की लाश अयोध्या क्षेत्र में फेंकी। जबकि नेकसू की लाश आंबेडकरनगर में फेंक दी थी।

गुरुवार को अयोध्या के महाराजगंज थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, परौली गांव थाना बिल्सी की रहने वाली राधा शर्मा की निर्मम हत्या कर महाराजगंज इलाके के काजीपुर विस्वल गांव में गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। घटना को अंजाम देने में थाना महाराजगंज के रामपुर पुआरी मांझा मजरे मदरहिवा निवासी सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने दोनों ही हत्याओं का जुर्म काबूल किया था।

उसने बताया था कि दामाद नन्हें सिंह निवासी कालुपुर बड़खेड़ा कोतवाली बिसौली का नेकसू से 90 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद था। जिसके चलते दामाद ने सहयोगियों और उसके साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी। वहां की पुलिस ने आरोपी नन्हें यादव, उसकी सास सुनीता समेत हत्या में शामिल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें