Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Shri Ram Janmabhoomi campus to get Auditorium Made with 80 Crore Rupees Labor to increase speed

अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम, तेजी से होगा काम

अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से ऑडिटोरियम बनेगा। भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने यूपीआरएनएन के अफसरों संग बैठक की। राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हुई और कई निर्णय लिए।

अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि परिसर में 80 करोड़ से बनेगा ऑडिटोरियम, तेजी से होगा काम
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अयोध्याTue, 30 July 2024 02:22 AM
हमें फॉलो करें

अयोध्या राम मंदिर परिसर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम व अतिथि गृह के साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय की डिजाइन को अनुमोदित करने के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उधर निर्माण एजेंसी यूपीआरएनएन ने आडीटोरियम समेत पूरी परियोजना का आगणन 80 करोड़ निर्धारित कर दिया है। इस परियोजना के लिए विभाग की ओर से ग्लोबल टेंडर भी जारी कर दिया है। इसकी पुष्टि विभागीय अधिकारियों ने ही की है। 

उधर राम मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित भवन निर्माण समिति की बैठक में समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के अधिकारियों के अलावा राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, डिजाइन एसोसिएट के आर्किटेक्ट जय कानीटकर, एलएण्डटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टीसीई के परियोजना निदेशक बिनोद कुमार शुक्ल समेत तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय व न्यासी डा अनिल मिश्र के संयुक्त बैठक में सबकी सहमति से आडीटोरियम की डिजाइन को मंजूरी प्रदान कर दी।

इस आडीटोरियम में पांच सौ दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें इंटीरियर डेकोरेशन के अतिरिक्त लाइट एण्ड साउंड सिस्टम भी शामिल हैं। रिक्वेस्ट फार प्रपोजल के आधार पर सम्बन्धित एजेंसी को निर्माण की जिम्मेदारी दी जाएगी।

काम की गति धीमी, 250 श्रमिक बढ़ाए जाएंगे
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के पदेन न्यासी व भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र का कहना है कि समीक्षा के दौरान निर्धारित टाइम लाइन के सापेक्ष काम की गति तीन महीने पीछे चल रही है। हालांकि कार्य की गति बढ़ाने के लिए पिछली बैठक में श्रमिकों की संख्या में वृद्धि पर जोर दिया गया था लेकिन समस्या यह है कि अवकाश पर गये कुशल श्रमिक वापस नहीं लौटे हैं। बताया गया कि प्रचंड गर्मी औरबारिश और बाढ़ की समस्या के कारण पर्याप्त कुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं हो पा रहे। इसके कारण निर्माण एजेंसी एल एण्डटी को निर्देशित किया गया है कि दो से ढाई सौ श्रमिकों की संख्या अविलंब बढ़ाई जाए।

राम मंदिर के 161 ऊंचे शिखर का निर्माण तय समय में पूरा करना चुनौती
भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर के 161 फिट ऊंचे शिखर का निर्माण निर्धारित समय में पूरा करना चुनौती है। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण तभी पूरा होगा जबकि द्वितीय तल का निर्माण हो जाएगा। उधर शिखर निर्माण के बाद इस पर 44 फिट ऊंचा ध्वज स्तम्भ भी स्थापित किया जाना है। इस ध्वज स्तम्भ का निर्माण अहमदाबाद गुजरात में कराया गया है। धातु से बने इस ध्वज स्तम्भ का वजन करीब पांच टन है। उन्होंने बताया कि यदि अविलंब श्रमिकों की संख्या नहीं बढ़ाई गयी तो कामपर प्रभाव पड़ेगा और काम तय लक्ष्य से दो माह पीछे हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें