अयोध्या गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करेगी बीजेपी की टीम, ये मंत्री शामिल
अयोध्या गैंगरेप केस पर बीजेपी हाईकमान गंभीर है। केंद्र से बीजेपी डेलिगेशन आज भदरसा भेजा गया है। बीजेपी डेलिगेशन में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत, बाबू राम निषाद शामिल हैं।
अयोध्या के भदरसा गैंगरेप प्रकरण को भाजपा हाई कमाने ने भी गंभीरता से लिया है। रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र कश्यप व राज्यसभा सांसद, बाबूराम निषाद अयोध्या पहुंचे। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों केंद्रीय नेता पीड़िता से मुलाकात के लिए अयोध्या आए। बीजेपी डेलिगेशन एयरपोर्ट से सीधे भदरसा पहुंचा। वहां टीम ने पीड़िता के घर पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। भदरसा के बाद अब टीम जिला महिला अस्पताल में भर्ती बालिका से मुलाकात करेगी। बीजेपी डेलिगेशन में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत, बाबू राम निषाद शामिल हैं।
भदरसा चेयरमैन सहित तीन पर धमकाने का केस
पीड़िता के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर धमकाने के आरोप में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मो. राशिद, जय सिंह राणा और एक अन्य परं कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। भदरसा चेयरमैन पर आरोप है कि गुरुवार रात वह जिला महिला चिकित्सालय में धमकाने की नीयत से पीड़िता के कमरे तक पहुंच गए। इससे पहले राशिद पर घरवालों को सुलह के लिए दबाव बनाने का भी आरोप था।
ये भी पढ़ें: अयोध्या रेप पर सियासी संग्राम, अखिलेश के बयान पर भड़के केशव और राजभर, बोले- बुलडोजर अपना काम कर रहा
पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से मिलकर लगाई थी गुहार
पीड़िता की मां ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई। आनन-फानन में मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी थानाध्यक्ष रतन शर्मा, चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था।
सीएम ने भेजी पांच लाख रुपये की आर्थिक राशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद भेजी गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने परिजनों को चेक सौंपा। इस दौरान डीएम चंद्र विजय सिंह भी मौजूद रहे। विधायक ने पीड़िता की मां से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा, हां सरकार बिल्कुल ठीक कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।