दिवाली की रात अयोध्या में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने गांव के लोगों को उठाया
दिवाली की रात को अयोध्या के बीकापुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक के परिजनों ने गांव के दो लोगों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को उठाया।

अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर माफी तिराहे पर दीपावली की रात एक युवक की दो लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल राजेश कुमार राय अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने सोमवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बीकापुर के कोतवाल राजेश कुमार राय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश त्रिपाठी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने गहन जांच पड़ताल की। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि मृतक की गांव के दो लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक मुकेश कुमार पुत्र रामदुलार कोरी निवासी जलालपुर माफी बताया जा रहा है। हत्या के पीछे कारण आपसी रंजिश हो सकती है। हो सकता है कि दिवाली की रात किसी विवाद में युवक को पीटा गया या कोई पुरानी रंजिश भी हो सकती है।
युवक की लाश रखकर प्रदर्शन का एलान, गन्ने की ट्राली से टक्कर के बाद हुई मौत को बताया हत्या
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जांच के दौरान पूछताछ के लिए गांव के कुछ लोगों को उठाया लिया है। कोतवाल श्री राय ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर गांव के ही मालगु निषाद एवं बबलू निषाद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पूछताछ के लिए आरोपियों के परिजनों व आस-पास के लोगों को पुलिस ने उठाया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है। साथ ही परिजनों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी की जाएगी। साथ ही मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है। इसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
