Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP ATS arrested terror funding accused Zia Ul Haq from Khalilabad railway station

यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, टेरर फंडिंग के आरोपी जिया उल हक को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचा

यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। टेरर फंडिंग से जुड़े आईएसआई एजेंट जियाउलहक को शुक्रवार को संतकबीनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, टेरर फंडिंग के आरोपी जिया उल हक को खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचा
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 4 May 2024 04:55 PM
हमें फॉलो करें

यूपी एटीएस ने टेरर फंडिंग से जुड़े आईएसआई एजेंट जियाउलहक को शुक्रवार को संतकबीनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने उसके विरुद्ध 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अदालत ने भी उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। एटीएस के अनुसार जियाउलहक सीधे तौर पर पाकिस्तानी एजेटों के संपर्क में है और खुद की पहचान छिपाने के लिए नेपाल के सिम से व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर पुलिस को चकमा देता था। 

पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के एजेंट्स के कहने पर पैसे भेजने के लिए वह विभिन्न खाताधारकों की व्यवस्था करता था। आपराधिक गतिविधियों से जुटाए गए धन को खातों में डलवाकर आईएसआई को सूचनाएं देने वाले भारतीय एजेंटों में वितरित करने की ज़िम्मेदारी जियाउलहक की होती थी। जियाउलहक मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर एक जौकटिया का रहने वाला है। 

पिछले साल गिरफ्तार हुए थे तीन आरोपी 

एटीएस को वर्ष 2023 में दर्ज किए गए एक मुकदमे में उसकी तलाश थी। एटीएस ने उस समय पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के कहने पर भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं भेजने और पाकिस्तान स्थित आईएसआई हैंडलर्स को इसके एवज में भिन्न-भिन्न अवैध खातों का प्रयोग करके पैसे भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में एटीएस के लखनऊ थाने में आईपीसी की धारा 121 ए व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन अभियुक्तों अमृत पाल सिंह उर्फ अमृत गिल, इजहारुल हुसैन तथा रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया था। विवेचना व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जियाउलहक पुत्र स्व. शेख फकरे आलम का नाम प्रकाश में आया था।

इस बीच एटीएस को जानकारी मिली कि वांछित इनामिया अभियुक्त जियाउल हक इस समय यूपी की सीमा में ही छिपा हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर शुक्रवार को उसे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस को विवेचना में पता चला था कि रियाजुद्दीन के खाते में साइबर फ्रॉड से एकत्रित कुल 70 लाख रुपये जमा किए गए थे और विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर निकाल लिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें