ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी एटीएस ने लखनऊ से ISI के एजेंट को दबोचा, पाकिस्तान भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी

यूपी एटीएस ने लखनऊ से ISI के एजेंट को दबोचा, पाकिस्तान भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी

यूपी एटीएस ने आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले युवक को मंगलवार को लखनऊ में गिरफ्तार किया है। एटीएस ने कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर देने की मांग की है। 

यूपी एटीएस ने लखनऊ से ISI के एजेंट को दबोचा, पाकिस्तान भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,लखनऊTue, 21 Nov 2023 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले वसीउल्लाह को मंगलवार को लखनऊ में गिरफ्तार किया है। राजाजीपुरम स्थित मीना बेकरी के पास रहने वाले वसीउल्लाह को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर देने की मांग की है। 

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक आईएसआई से जुड़े होने और गुप्त सूचनाएं भेजने की पुष्ट जानकारी के बाद वसीउल्लाह को एटीएस मुख्यालय बुलाया गया था, जहां उससे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पैसों की लालच में वह एक आईएसआई एजेंट की साजिश में शामिल हो गया था। उसके कहने पर उससे जानकारी साझा की। एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये आईएसआई को सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने के आरोपी शैलेश कुमार उर्फ शैलैन्द्र सिंह चौहान को 25 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में जानकारी मिली कि वसीउल्लाह पुत्र रहमत उल्लाह खान है, लखनऊ के सी-2533, मीना बेकरी राजाजीपुरम के पास रहता है और वह साइबर अपराध के एक ऑनलाइन ग्रुप का सदस्य भी है। उसने यह भी बताया कि वसीउल्लाह आईएसआई एजेंट व साइबर हैकर्स के संपर्क में है । 

संदिग्ध आतंकियों को लेकर अलीगढ़ पहुंची एटीएस, कई ठिकानों पर की छापेमारी

इस अवैध धंधे में गोपनीयता को बनाए रखने के लिए वसीउल्लाह क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भी डीलिंग करता था। वसीउल्लाह द्वारा आईएसआई के एजेंट के इशारे पर शैलेश व अन्य आईएसआई एजेंट को भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इसके एवज में वसीउल्लाह ने अपने खाते में अच्छी खासी रकम ली। वसीउल्लाह ने स्वीकार करते हुए बताया कि आईएसआई एजेंट के कहने पर उसने अपने बैंक खाते का दुरुपयोग कर शैलेश व अन्य आईएसआई एजेंट्स को जासूसी करने के एवज में रुपये भी भेजे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें