Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP ATS arrested husband and wife involved in Naxalite activities from Prayagraj

यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल दंपति कृपा शंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ मंजू को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रमुख सदस्य हैं।

यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली गतिविधियों में शामिल पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 5 March 2024 04:54 PM
हमें फॉलो करें

यूपी एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल दंपति कृपा शंकर सिंह और उसकी पत्नी बिंदा सोना उर्फ मंजू उर्फ सुमन को मंगलवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के प्रमुख सदस्य रहे हैं। साल 2019 में एटीएस ने नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग का खुलासा किया था। इस मामले की जांच के दौरान मिले कुछ दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दंपति की गिरफ्तारी की गई है। 

कृपा शंकर सिंह मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी बिंदा सोना छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली है। रायपुर में काम करने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। बाद में दोनों ने शादी कर ली और नक्सली गतिविधियों से जुड़े संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़ गए। कृपा शंकर को यूपी एसटीएफ ने साल 2010 में कानपुर से गिरफ्तार किया था। करीब छह साल बाद जमानत पर रिहा होने के बाद वह फिर से पत्नी के साथ मिलकर यूपी और उत्तर बिहार में भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी के तौर पर काम करने लगा। 

पांच लाख के इनामी नक्सली को दी थी शरण 

एटीएस द्वारा साल 2019 में दर्ज किए गए मुकदमे में सात व्‍यक्ति आरोपित थे, जिन पर देश के विभिन्‍न प्रांतों में हो रही नक्‍सली घटनाओं के षड़यंत्र में शामिल होने का आरोप था। विवेचना के दौरान दो अभियुक्‍तों मनीष श्रीवास्‍तव तथा अमिता श्रीवास्तव को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साथ ही नामित एवं प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचना जारी रही। बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण कराने के बाद वर्ष 2023 में दो नामजद अभियुक्‍तों बृजेश कुशवाहा व प्रभा कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कृपा शंकर व उसकी पत्नी ने वर्ष 2017-18 में दो दर्जन मुकदमों में वांछित पांच लाख के इनामी नक्‍सली क्वांथन श्रीनिवासन उर्फ अरविंद को महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम करमहिया में शरण दी थी और वहां के विद्यालय में क्वांथन श्रीनिवास को छद्म नाम अरविंद के नाम से पढाने के लिए रखवाया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें