ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने भी झोंकी पूरी ताकत, सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी

यूपी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने भी झोंकी पूरी ताकत, सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी

यूपी कांग्रेस ने विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। वे उन...

यूपी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने भी झोंकी पूरी ताकत, सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 24 Oct 2020 08:00 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी कांग्रेस ने विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। वे उन क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए सभाएं भी कर रहे हैं। 

पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी व आरके चौधरी के अलावा बाल कृष्ण चैहान, सोहिल अख्तर अंसारी, नरेश सैनी, बृजलाल खाबरी, राकेश सचान, राजाराम पाल, हरेन्द्र मालिक, बाल कृष्ण पटेल, हरेन्द्र अग्रवाल व प्रमोद पांडेय अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दौरे पर हैं। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अमरोहा की नौगावां सादात सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कमलेश सिंह के पक्ष दो जनसभाओं को संबोधित किया। 

सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई चरम पर है। किसान सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। लचर कानून व्यवस्था और सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते हत्या और बलात्कार की घटनाओं से पूरा प्रदेश कराह रहा है। सरकार इन पर अंकुश लगाने के बजाए विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें