ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP AQI Today: बहुत खराब है पश्चिम यूपी की हवा, नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा जहरीली, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई

UP AQI Today: बहुत खराब है पश्चिम यूपी की हवा, नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा जहरीली, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई

UP AQI Today: लखनऊ, नोएडा, कानपुर की तरह ही यूपी के अन्‍य प्रमुख शहरों आगरा, मेरठ, बागपत, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण खराब स्थिति में पाया गया है।

UP AQI Today: बहुत खराब है पश्चिम यूपी की हवा, नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा जहरीली, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊWed, 07 Dec 2022 07:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सर्दियों की शुरुआत के साथ, देश भर के कुछ प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई है। वाहन उत्सर्जन में वृद्धि से लेकर बड़े पैमाने पर पराली जलाने तक, हमारे जहर भरी सांस लेने के कई कारण हैं। बुधवार को, यूपी का वायु गुणवत्ता सूचकांक कई शहरों में 'बहुत खराब' क्षेत्र में रहा। वहीं यूपी की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से घट रही वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। लखनऊ में एक्यूआई हवा चलने के कारण थोड़े सुधार के साथ 267 दर्ज किया गया। 

गाजियाबाद में 306 एक्यूआई, नोएडा में 336 एक्यूआई और ग्रेटर नोएडा में 326 एक्यूआई के हाथ वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है और श्वसन संबंधी समस्याओं को ट्रिगर कर सकता है। वहीं 300 से कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहे एक्यूआई के साथ कई शहरों की हवा अभी भी जहरीली ही है। इन 3 शहरों में बुधवार को एक्यूआई कम तो हुआ लेकिन 300 के आसपास मंडराने के साथ खराब श्रेणी में रहा। पश्चिम यूपी के इन शहरों में बुलंदशहर में 219, मेरठ में 202 और मुजफ्फरनगर में 211 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इनके अलावा अन्य शहरों में एक्यूआई 200 से नीचे ही रहा।

UP Petrol Diesel Price Today: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, बरेली में पेट्रोल डीजल के भाव नहीं बदले, यूपी में आज तेल के दाम

गौरतलब हो कि तापमान गिरने के साथ ही शहरों की हवा की गुणवत्ता तेजी से गिर रही है। भले ही कई शहरों में ये 200 के नीचे है लेकिन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हवा की गुणवत्ता अच्छी नहीं मानी जा रही है। केंद्र सरकार के एक पैनल, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अपनी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के हिस्से के रूप में राज्यों को हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 56 ठीक है
  रोहता 58 ठीक है
  संजय पैलेस 126 अच्छी नहीं है
  आवास विकास कॉलोनी 48 अच्छी है
  शाहजहां गार्डेन 79 ठीक है
  शास्त्रीपुरम 77 ठीक है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज 161 अच्छी नहीं है
बरेली सिविल लाइंस 118 अच्छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 142 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 219 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 111 अच्छी नहीं है
  विभब नगर 111 अच्छी नहीं है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 178 अच्छी नहीं है
  लोनी 246 खराब है
  संजय नगर 235 खराब है
  वसुंधरा 306 बहुत खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 121 अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 326 बहुत खराब है
  नॉलेज पार्क 5 290 खराब है
हापुड़ आनंद विहार 91 ठीक है
झांसी शिवाजी नगर 156 अच्छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर 147 अच्छी नहीं है
  आईआईटी डाटा नहीं है   
  कल्याणपुर 142 अच्छी नहीं है
  नेहरू नगर 150 अच्छी नहीं है
खुर्जा कालिंदी कुंज 189 अच्छी नहीं है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 141 अच्छी नहीं है
  सेंट्रल स्कूल 182 अच्छी नहीं है
  गोमती नगर 134 अच्छी नहीं है
  कुकरैल डाटा नहीं है  
  लालबाग 212 खराब है
  तालकटोरा 267 खराब है
मेरठ गंगा नगर 116 अच्छी नहीं है
  जय भीम नगर 192 अच्छी नहीं है
  पल्लवपुरम 202 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 108 अच्छी नहीं है
  इको हर्बल पार्क 113 अच्छी नहीं है
  रोजगार कार्यालय 112 अच्छी नहीं है
  जिगर कॉलोनी 107 अच्छी नहीं है
  कांशीराम नगर 125 अच्छी नहीं है
  लाजपत नगर डाटा नहीं है  
  ट्रांसपोर्ट नगर 108 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 211 खराब है
नोएडा सेक्टर 125 182 अच्छी नहीं है
  सेक्टर 62 336 बहुत खराब है
  सेक्टर 1 276 खराब है
  सेक्टर 116 288 खराब है
प्रयागराज झूंसी 132 अच्छी नहीं है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 110 अच्छी नहीं है
  नगर निगम 122 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 87 ठीक है
  भेलपुर 109 अच्छी नहीं है
  बीएचयू 105 अच्छी नहीं है
  मलदहिया 138 अच्छी नहीं है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 88 ठीक है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें