ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP AQI Today: ग्रेटर नोएडा में खतरनाक हुई हवा, लखनऊ-गाजियाबाद में सांस लेना दूभर, चेक करें अपने शहर का एक्यूआई

UP AQI Today: ग्रेटर नोएडा में खतरनाक हुई हवा, लखनऊ-गाजियाबाद में सांस लेना दूभर, चेक करें अपने शहर का एक्यूआई

UP AQI Today 28 Nov 2022: यूपी के प्रमुख शहरों में हवा के प्रदूषण की स्थिति सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक ठीक नहीं पाई गई। ग्रेटर नोएडा की बात करें तो यहां एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।

UP AQI Today: ग्रेटर नोएडा में खतरनाक हुई हवा, लखनऊ-गाजियाबाद में सांस लेना दूभर, चेक करें अपने शहर का एक्यूआई
Dinesh Rathourलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊMon, 28 Nov 2022 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

UP AQI Today 28 Nov 2022: यूपी के प्रमुख शहरों में हवा के प्रदूषण की स्थिति सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक ठीक नहीं पाई गई। वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) के पैमाने पर सुबह आठ बजे नोएडा के सेक्‍टर 62 में सबसे ज्‍यादा (359 एक्‍यूआई) वायु प्रदूषण पाया गया तो शाम को एक्यूआई 377 दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा खराब स्थिति ग्रेटर नोएडा की दर्ज की गई है। यहां एक्यूआई 400 के पार चला जो खतरनाक श्रेणी में आता है। गाजियाबाद की बात करें तो यहां के वसुंधरा इलामें में 376 एक्‍यूआई पाया गया है। राजधानी लखनऊ में भी हवा के हालात सुधर नहीं रहे हैं। यहां लालबाग में 326 एक्‍यूआई पाया गया। 

आगरा, वाराणसी, कानपुर, मेरठ आदि प्रमुख शहरों में भी स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। आगरा के संजय पैलेस क्षेत्र में 230 एक्‍यूआई, वाराणसी के मलदहिया में 193 एक्‍यूआई, कानपुर के नेहरू नगर में 247 एक्‍यूआई, मेरठ के जयभीमनगर में 327 एक्‍यूआई, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 220 एक्‍यूआई और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 193 एक्‍यूआई पाया गया है। 

यूपी के प्रमुख शहरों में सोमवार की शाम पांच बजे दर्ज एक्‍यूआई

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर डाटा नहीं है  
  रोहता डाटा नहीं है  
  संजय पैलेस 230 खराब है 
  आवास विकास कॉलोनी 156 अच्‍छी नहीं है
  शाहजहां गार्डेन 227  खराब है
  शास्त्रीपुरम 112 अच्‍छी नहीं है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज डाटा नहीं है  
बरेली सिविल लाइंस 156 अच्छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 168 अच्‍छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 258 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 85 ठीक है 
  विभब नगर डाटा नहीं है  
गाजियाबाद इंदिरापुरम 283 खराब है
  लोनी 292 खराब है
  संजय नगर 269 खराब है
  वसुंधरा 376 बहुत खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 123 अच्‍छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 356 बहुत खराब है
  नॉलेज पार्क 5 407 खतरनाक है
हापुड़ आनंद विहार 218 खराब है
झांसी शिवाजी नगर 182 अच्छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर 176 अच्‍छी नहीं है
  आईआईटी डाटा नहीं है  
  कल्याणपुर 174 अच्छी नहीं है
  नेहरू नगर 247 खराब है
खुर्जा कालिंदी कुंज 224 खराब है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 233 खराब है
  सेंट्रल स्कूल 241 खराब है
  गोमती नगर 123 अच्‍छी नहीं है
  कुकरैल 181  अच्‍छी नहीं है
  लालबाग 326 बहुत खराब है
  तालकटोरा 311 बहुत खराब है
मेरठ गंगा नगर 140 अच्‍छी नहीं है
  जय भीम नगर 327 बहुत खराब है
  पल्लवपुरम 265 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 95 ठीक है
  इको हर्बल पार्क 114 अच्‍छी नहीं है
  रोजगार कार्यालय 99 ठीक है
  जिगर कॉलोनी 120 अच्‍छी नहीं है
  कांशीराम नगर 121 अच्‍छी नहीं है
  लाजपत नगर डाटा नहीं है  
  ट्रांसपोर्ट नगर 125 अच्‍छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 264 खराब है
नोएडा सेक्टर 125 286 खराब है
  सेक्टर 62 377 बहुत खराब है
  सेक्टर 1 297 खराब है
  सेक्टर 116 356 बहुत खराब है
प्रयागराज झूंसी 220 खराब है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 220 खराब है
  नगर निगम 202 खराब है
वाराणसी अर्दली बाजार 145 अच्‍छी नहीं है
  भेलपुर डाटा नहीं है  
  बीएचयू 148 अच्‍छी नहीं है
  मलदहिया 193 अच्‍छी नहीं है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 125 अच्‍छी नहीं है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें