ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP AQI Today: सांसों से शरीर में जाता जहर, गाजियाबाद-नोएडा का एक्यूआई 300 पार, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई

UP AQI Today: सांसों से शरीर में जाता जहर, गाजियाबाद-नोएडा का एक्यूआई 300 पार, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई

UP AQI Today: लखनऊ, नोएडा, कानपुर की तरह ही यूपी के अन्‍य प्रमुख शहरों आगरा, मेरठ, बागपत, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण खराब स्थिति में पाया गया है।

UP AQI Today: सांसों से शरीर में जाता जहर, गाजियाबाद-नोएडा का एक्यूआई 300 पार, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 27 Nov 2022 07:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सुबह के वक्त हवा की क्वालिटी इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि सांसों से सिर्फ जहर ही जा रहा है। खासतौर से सुबह 5 से 10 बजे और रात 12 बजे से 2 बजे तक खुले में रहना खतरे से खाली नहीं रह गया है। रविवार सुबह ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) कई शहरों में 250 तो कई में 300 पार भी रहा। सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ सेंटर का एक्यूआई 250 पार कर गया।

रात में तापमान गिरने और अक्सर हवा की सुस्त रफ्तार के कारण वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। इस दौरान नमी अधिक होने के कारण प्रदूषण निचली सतह पर ही रहता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रात में दो घंटे और फिर सुबह के चार घंटे प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब होती है।

 

लखनऊ में एक्यूआई 287 दर्ज हुआ। इसके अलावा गाजियाबाद में 330, नोएडा में 339, मुजफ्फरनगर में 305 और ग्रेटर नोएडा में 342 दर्ज हुआ। वहीं बागपत में 253, बुलंदशहर में 231, हापुड़ में 220 और मेरठ में 291 एक्यूआई के साथ हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई।

अच्छी सेहत के लिए मार्निंग वॉकर घर में ही टहलें
जिस समय हवा में अधिक जहर घुली रहती है, उसी समय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं जिसमें बुजुर्गों की संख्या अधिक होती है। इसी समय बच्चे भी स्कूल जाते हैं। डॉ. एसके गौतम के अनुसार मॉर्निंग वाकरों को चाहिए कि वे प्रदूषण अधिक होने के कारण घर में रहकर ही टहलें। सुबह के समय बच्चे आदि बाहर निकल रहे हैं तो वे मास्क लगाएं। इसे हल्का गीला करने से प्रदूषण से अधिक बचत होती है।

दिन हुआ ठंडा पर रात का चढ़ गया पारा
अब रात के साथ दिन की सर्दी भी बढ़ने लगी है। शनिवार को दिन का तापमान 27 से गिकरकर 26.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। रात का पारा 08.6 से बढ़कर 10.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रात के तापमान में 02.2 डिग्री की वृद्धि हुई। कई इलाकों में धुंध सी छायी रही। ऐसा लगा कि कोहरा है।

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 63 ठीक है
  रोहता 99 ठीक है
  संजय पैलेस 126 अच्छी नहीं है
  आवास विकास कॉलोनी 142 अच्छी नहीं है
  शाहजहां गार्डेन 131 अच्छी नहीं है
  शास्त्रीपुरम 68 ठीक है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज 253 खराब है
बरेली सिविल लाइंस 106 अच्छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 156 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 231 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 88 ठीक है
  विभब नगर 120 अच्छी नहीं है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 232 खराब है
  लोनी 266 खराब है
  संजय नगर 274 खराब है
  वसुंधरा 330 बहुत खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 116 अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 338 बहुत खराब है
  नॉलेज पार्क 5 342 बहुत खराब है
हापुड़ आनंद विहार 220 खराब है
झांसी शिवाजी नगर 151 अच्छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर 210 खराब है
  आईआईटी डाटा नहीं है   
  कल्याणपुर 192 अच्छी नहीं है
  नेहरू नगर 152 अच्छी नहीं है
खुर्जा कालिंदी कुंज 206 खराब है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 216 खराब है
  सेंट्रल स्कूल 195 अच्छी नहीं है
  गोमती नगर 134 अच्छी नहीं है
  कुकरैल 158 अच्छी नहीं है
  लालबाग 285 खराब है
  तालकटोरा 287 खराब है
मेरठ गंगा नगर 135 अच्छी नहीं है
  जय भीम नगर 291 खराब है
  पल्लवपुरम 219 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 139 अच्छी नहीं है
  इको हर्बल पार्क 113 अच्छी नहीं है
  रोजगार कार्यालय 144 अच्छी नहीं है
  जिगर कॉलोनी 143 अच्छी नहीं है
  कांशीराम नगर 146 अच्छी नहीं है
  लाजपत नगर डाटा नहीं है  
  ट्रांसपोर्ट नगर 120 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 305 बहुत खराब है
नोएडा सेक्टर 125 216 खराब है
  सेक्टर 62 339 बहुत खराब है
  सेक्टर 1 263 खराब है
  सेक्टर 116 308 बहुत खराब है
प्रयागराज झूंसी 140 अच्छी नहीं है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 154 अच्छी नहीं है
  नगर निगम 176 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 99 ठीक है
  भेलपुर 126 अच्छी नहीं है
  बीएचयू 104 अच्छी नहीं है
  मलदहिया 161 अच्छी नहीं है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 115 अच्छी नहीं है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें