ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP AQI Today: सांसों में घुला जहर, नोएडा की हवा खतरनाक, लखनऊ-गाजियाबाद की बहुत खराब, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई

UP AQI Today: सांसों में घुला जहर, नोएडा की हवा खतरनाक, लखनऊ-गाजियाबाद की बहुत खराब, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई

UP AQI Today: लखनऊ, नोएडा, कानपुर की तरह ही यूपी के अन्‍य प्रमुख शहरों आगरा, मेरठ, बागपत, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण खराब स्थिति में पाया गया है।

UP AQI Today: सांसों में घुला जहर, नोएडा की हवा खतरनाक, लखनऊ-गाजियाबाद की बहुत खराब, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्‍यूआई
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊSat, 10 Dec 2022 07:41 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी की हवा में जहर घुलता जा रहा है। शनिवार को यूपी की हवा की गुणवत्ता फिर खराब होने लगी। दो दिन के सुधार के बाद एक बार फिर यूपी की हवा की गुणवत्ता कई शहरों में बेहद खराब मापी गई। वहीं नोएडा में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली के प्रदूषण का असर पश्चिम यूपी के शहरों पर देखने को मिला है। सबसे ज्यादा नोएडा में हवा जहरीली हो रही है। नोएडा में शनिवार सुबह एक्यूआई 412 मापा गया है। 

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। लखनऊ के दो केंद्रों पर 309 एक्यूआई दर्ज किया गया है। इसी के साथ लखनऊ की हवा बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है। लखनऊ के अलावा 4 और शहरों में हवा बहुत खराब स्तर पर है। इनमें गाजियाबाद में 344 एक्यूआई, ग्रेटर नोएडा में 369 एक्यूआई, मेरठ में 326 एक्यूआई और मुजफ्फरनगर में 364 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

UP Petrol Diesel Price Today: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, बरेली में पेट्रोल डीजल के भाव नहीं बदले, यूपी में आज तेल के दाम

यूपी के कई शहरों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया। इन शहरों की हवा की गुणवत्ता भी खराब स्तर पर है। इनमें आगरा में 237, बागपत में 289, बुलंदशहर में 273, कानपुर में 212, खुर्जा में 224, मुरादाबाद में 204 और वाराणसी में 206 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बढ़ती ठंड के साथ-साथ कोहरे और स्मॉग में भी तेजी आई है। वहीं हवा कम गति से चलने के कारण भी स्मॉग बढ़ रहा है।

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 93 ठीक है
  रोहता 107 अच्छी नहीं है
  संजय पैलेस 237 खराब है
  आवास विकास कॉलोनी 157 अच्छी नहीं है
  शाहजहां गार्डेन 160 अच्छी नहीं है
  शास्त्रीपुरम 141 अच्छी नहीं है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज 289 खराब है
बरेली सिविल लाइंस 186 अच्छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 152 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 273 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 123 अच्छी नहीं है
  विभब नगर 144 अच्छी नहीं है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 260 खराब है
  लोनी 295 खराब है
  संजय नगर 273 खराब है
  वसुंधरा 344 बहुत खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 116 अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 324 बहुत खराब है
  नॉलेज पार्क 5 369 बहुत खराब है
हापुड़ आनंद विहार 177 अच्छी नहीं है
झांसी शिवाजी नगर 185 अच्छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर 193 अच्छी नहीं है
  आईआईटी डाटा नहीं है   
  कल्याणपुर 212 खराब है
  नेहरू नगर डाटा नहीं है  
खुर्जा कालिंदी कुंज 224 खराब है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 230 खराब है
  सेंट्रल स्कूल 276 खराब है
  गोमती नगर 151 अच्छी नहीं है
  कुकरैल 163 अच्छी नहीं है
  लालबाग 309 बहुत खराब है
  तालकटोरा 309 बहुत खराब है
मेरठ गंगा नगर 177 अच्छी नहीं है
  जय भीम नगर 326 बहुत खराब है
  पल्लवपुरम 294 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 198 अच्छी नहीं है
  इको हर्बल पार्क 160 अच्छी नहीं है
  रोजगार कार्यालय 171 अच्छी नहीं है
  जिगर कॉलोनी 76 ठीक है
  कांशीराम नगर 176 अच्छी नहीं है
  लाजपत नगर डाटा नहीं है  
  ट्रांसपोर्ट नगर 204 खराब है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 364 बहुत खराब है
नोएडा सेक्टर 125 258 खराब है
  सेक्टर 62 412 खतरनाक है
  सेक्टर 1 259 खराब है
  सेक्टर 116 315 बहुत खराब है
प्रयागराज झूंसी 149 अच्छी नहीं है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 135 अच्छी नहीं है
  नगर निगम 118 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 142 अच्छी नहीं है
  भेलपुर 127 अच्छी नहीं है
  बीएचयू 119 अच्छी नहीं है
  मलदहिया 206 खराब है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 108 अच्छी नहीं है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें