'अपनी अंग्रेजी सुधार लो- मैं शादी को तैयार', ये हसीना हुई शमी पर फिदा, ट्रोल होने के बाद पलटी
हसीन जहां के बाद अब एक्ट्रेस पायल घोष क्रिकेटर शमी पर फिदा हो गईं। शादी की बात करके ट्रोल होने के बाद पलट गईं। शमी के चाहने वालों ने उनकी जमकर खिंचाई की तो बोलीं शमी के बारे में सोच भी नहीं सकती।

विश्व कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अब एक और बंगाली बाला के कारण भी सुर्खियों में हैं। बंगाल की ही रहने वाली पत्नी हसीन जहां से खट्टे रिश्तों के बीच इस मॉडल-एक्ट्रेस के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रखी है। हालांकि ये सब कुछ अभी एक तरफा ही है। सोशल मीडिया पर लोग इस लव ट्राईएंगल का जमकर मजा ले रहे हैं।
एक ओर शमी के फैंस इसे उन्हें विश्वकप के फोकस से भटकाने की साजिश कह रहे हैं तो कुछ की नजर में यह शमी से प्रेम नहीं बल्कि इस अदाकारा का शमी पर तंज भर है। शमी को शादी का न्यौता देने वाली अदाकारा पायल घोष ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है.... तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो...मैं शादी को तैयार हूं। हालांकि जमकर ट्रोल होने के बाद पायल ने न केवल अपना प्रस्ताव वापस ले लिया बल्कि यह भी कहा कि अपनी बीवी को अपमानित करने वाले शमी के बारे में वह सोच भी नहीं सकती, शादी तो दूर की बात है।
अमरोहा के छोटे से गांव अलीनगर सहसपुर निवासी मोहम्मद शमी का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारों में शुमार है। मौजूदा विश्व कप में भी उनका बेहतरीन खेल प्रदर्शन प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन फिलहाल उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रही हैं। उन्होंने तो यहां तक लिखा है कि वह टीम इंडिया को बधाई दे रही हैं लेकिन उसे (शमी) को नहीं...।
हसीन जहां की तमाम नकारात्मक पोस्ट भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, इस बीच बंगाल की ही अभिनेत्री और मॉ़डल पायल घोष ने एक पोस्ट से सनसनी मची दी है। पायल ने शमी को उनसे अंग्रेजी में सुधार करने की शर्त के साथ शादी का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इस पर दोनों के फैंस गजब-गजब टिप्पणियां कर रहे हैं। किसी ने प्यार में अंग्रेजी की शर्त पर सवाल उठाए हैं तो कोई कह रहा है ... शमी भाई वर्ल्ड कप पर फोकस करो... बहकना मत। शमी की ओर से भी इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
शमी के प्रशंसकों ने किया पायल को ट्रोल
एक ओर लोग अभिनेत्री पायल घोष द्वारा शमी को दिए शादी के प्रस्ताव के मजे ले कर रहे हैं तो दूसरी ओर शमी के प्रशंसक उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल पायल अपनी कट्टर हिन्दू वाली छवि के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह पहले भी कई बार मुस्लिम समुदाय को आंतकी घटनाओं से जोड़कर की गई अपनी टिप्पणियों के कारण लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। शमी को लेकर किए गए उनके पोस्ट पर कुछ लोग उनकी पुरानी पोस्ट के साथ टैग करके टिप्पणी कर रहे हैं क एक ओर काटने-मारने की बात और एक ओर शमी को शादी का प्रस्ताव...ये बात कुछ हजम नहीं हुई।
शादी का न्यौता नहीं, उड़ाया है शमी का मजाक : हसीन
अदाकारा पायल घोष के ट्वीट पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने भी खुलकर अपनी बात रखी। कहा कि पायल घोष ने शमी को शादी का कोई न्यौता नहीं दिया, बल्कि उसकी कमजोर अंग्रेजी समेत उनकी तमाम दूसरी कमजोरियों और कमियों को जगजाहिर कर मजाक ही बनाया है। खुद पायल ने ही अपने ट्वीट के जरिए इसे साफ भी किया है। हसीन ने कहा कि वह उन्हें लेकर भी अपशब्द कह चुकी हैं। उनकी पोस्ट केवल माहौल खराब करने की कोशिश है।
पत्नी से विवाद पहुंच चुका है कोर्ट तक
शमी की पत्नी हसीन जहां भी पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखती हैं। वह भी पेशे से मॉडल और अदाकारा हैं। विवाहेत्तर रिश्तों समेत कई अन्य गंभीर आरोपों के कारण उनके रिश्तों में खटास आ गई थी। उनका विवाद फिलहाल कोर्ट में है। कोर्ट की दहलीज पर इंसाफ की जंग में किसे जीत मिलती है और किसे हार मिलती है, इसे लेकर फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है।
शानदार प्रदर्शन पर भी हसीन से नहीं मिली तारीफ
मौजूदा विश्व कप में शमी के बेहतरीन प्रदर्शन पर एक ओर दुनिया भर में शमी की तारीफ हो रही है लेकिन हसीन ने इसे लेकर सीधे कोई तारीफ नहीं की है। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में हसीन ने कहा.. कुछ भी हो, अच्छा परफॉर्म कर रहा है, अच्छा खेलेगा तो टीम में बना रहेगा, अच्छा कमाएगा तो हमारा भविष्य भी सिक्योर रहेगा।