यूपी के सभी जिलों में बनी कांग्रेस की समन्वय समिति, पदाधिकारियों की जवाबदेही तय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐलान किया कांग्रेस ने यूपी के सभी जिलों में समन्वय समिति बनाई और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की।
कांग्रेस ने सभी जिलों में एक समन्वय समिति गठित करते हुए पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का फैसला किया है। समन्वय समिति में जिला व शहर अध्यक्ष के साथ ही सभी फ्रंटल संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के जिला व शहर अध्यक्ष शामिल किए गए हैं।
जिलों की बैठक में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेंगे प्रभारी महासचिव
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में यह एलान किया। उन्होंने कहा कि जिला व शहर कमेटियों के भौतिक सत्यापन के लिए उनकी बैठकों में प्रभारी महासचिव तथा सचिव अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही आगामी 15 दिन के भीतर वे जिलावार बैठक पूरी करें। जिलों में फ्रंटल संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के चेयरमैनों के साथ भी बैठक कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकमनाएं देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। अब इससे कहीं मेहनत करके उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताना है। यह उपचुनाव ही हमारे लिए 2027 के विधानसभा चुनाव का आधार बनेगा।
ये भी पढ़ें: रेपकांड में योगी के ऐक्शन के बाद अब सपा को घेरने की तैयारी में बीजेपी, आज अयोध्या जाएगा तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
जिलों में पांच उपाध्यक्ष नियुक्त होंगे
प्रदेश अध्यक्ष ने जिलों और शहरों में प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की। इसके तहत उन्होंने न्यूनतम पांच उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उनके कार्य निर्धारित किए तथा प्रत्येक विधानसभा पर महासचिव प्रभारी तथा प्रत्यके ब्लॉक पर सचिव प्रभारी बनाने पर जोर दिया। इसी तरह शहरी क्षेत्र में बड़े पांच वार्डों पर महासचिव व दो बड़े वार्ड पर सचिव बनाने के साथ ही प्रत्येक माह जिला व शहर कांग्रेस कमेटियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने प्रभारी सचिवों को उनके प्रभार क्षेत्र में अनिवार्य रूप से जाकर कार्य करने का आदेश दिया। साथ ही पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों को पूर्ण कराकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया तथा राकेश राठौर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए जिले में मीडिया एवं सोशल मीडिया की एक मजबूत टीम बनाई जाए, जिसकी प्रतिमाह जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक हो। बैठक में पार्टी को जिले स्तर से लेकर बूथ लेवल तक मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा सुझाव भी दिए गए।
बैठक में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, सोहिल अख्तर अंसारी, विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, शरद मिश्रा, आलोक प्रसाद, सुशील पासी, केशव चन्द्र यादव, राहुल राय, विदित चौधरी, संजीव दरियाबादी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, रिज़वान कुरैशी, प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव व विवेकानंद पाठक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।