ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी के हर जिला अस्पताल में होगी वायरल हेपेटाइटिस की जांच, जानें लक्षण

यूपी के हर जिला अस्पताल में होगी वायरल हेपेटाइटिस की जांच, जानें लक्षण

यूपी के हर जिला अस्पताल में वायरल हेपेटाइटिस की जांच शुरू होगी। मरीजों को मेडिकल कालेज या निजी जांच केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी होगी। प्रदेश के 50 से अधिक अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्ध।

यूपी के हर जिला अस्पताल में होगी वायरल हेपेटाइटिस की जांच, जानें लक्षण
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 30 Jul 2024 08:03 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जल्द वायरल हेपेटाइटिस की जांच शुरू होगी। मरीजों को अब इस गंभीर बीमारी की जांच के लिए मेडिकल कॉलेजों या निजी जांच केंद्रों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। खास बात यह है कि प्रदेश के 50 से अधिक जिला अस्पतालों में इस टेस्ट के लिए जरूरी मशीनें उपलब्ध हैं मगर जांच कराने का सिलसिला अभी शुरू नहीं हो पाया है। इसे लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने नाराजगी जताई है। सभी जिला अस्पतालों में जल्द जांच शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।

हेपेटाइटिस कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में हर 30 सेकेंड में एक मौत हेपेटाइटिस के कारण हो रही है। देश में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह लिवर कैंसर का भी बड़ा कारण बन रहा है। इससे निपटने के लिए वर्ष 2018 में वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीएचसीपी) शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें: खतरे में बच्चों की जान! यूपी में बिन फिटनेस और रजिस्ट्रेशन चलती 12 हजार स्कूल बसें, ये हैं आकड़े

प्रदेश सरकार ने भी वर्ष 2030 तक हेपेटाइटिस बी और सी को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। हेपेटाइटिस के संदिग्ध लोगों को फिलहाल जांच के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर में इसकी जांच महंगी है। वहीं सरकारी अस्पताल ऐसे मरीजों को मेडिकल कॉलेजों में रेफर कर देते हैं। प्रदेश में केजीएमयू को इसकी जांच का नोडल सेंटर बनाया गया है।

हकीकत यह है कि वायरल हेपेटाइटिस की पहचान के लिए संदिग्ध व्यक्ति का वायरल लोड नापा जाता है। कोरोना में भी वायरल लोड की जांच की जाती थी। उसके लिए प्रदेश के तमाम जिला अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच सुविधा शुरू कराई गई थी। इसी मशीन के जरिए वायरल हेपेटाइटिस की भी जांच हो सकती है। प्रमुख सचिव ने इसे सभी जिला अस्पतालों में जल्द शुरू कराने के निर्देश जारी किए हैं।

क्या है वायरल हेपेटाइटिस
यह एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण लिवर में सूजन आ जाती है। इससे लिवर को नुकसान पहुंचता है। यह बीमारी दूषित पानी पीने, दवाओं या शराब के लंबे सेवन, विषैले पदार्थों, आनुवांशिक कारणों, असुरक्षित सेक्स सहित अन्य कारणों से होता है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जिसका तेजी से फैलने का खतरा रहता है।