Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

दो साल से फरार 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, थाने में रुपये मांगने पहुंची भीड़

अलीगढ़ में यूपी पुलिस ने दो वर्ष से फरार 25 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन थाने में रविवार को पकड़ा गया ठगी करने का आरोपी पहुंचा तो रुपये वापस मांगने वालों की भीड़ लग गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़
Mon, 27 May 2024, 11:40:AM
अगला लेख

अलीगढ़ में दो वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जमीनों की खरीद-फरोख्त में ठगी के तमाम पीड़ित गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही थाने पहुंच गए और अपने रुपये वापिसी की मांग करने लगे। पुलिस ने अदालत की मदद लिए जाने की बात समझाते हुए सभी को वापिस भेजा।

पुराने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस की मदद से अलीगढ़ की सिविल लाइंस पुलिस ने 2 साल से फरार 25 हजार के इनामी आमिर खान निवासी ए1,ए2 प्रथम तल अल्लमा इकबाल अपार्टमेन्ट नगला मल्लाह को दबोचा है। यह वर्तमान में श्यामखेत थाना भवाली नैनीताल उत्तराखंड में रह रहा था। उसके खिलाफ अदालत से वारंट जारी थे। उस पर सिविल लाइंस में ही धोखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिन पर इनाम घोषित किया गया था। 

ये भी पढ़ें: लिफ्ट लेकर गले पड़ी लड़की, पुलिस के पास पहुंची शादी करवाने, कहा- यही है मेरा...

पुलिस को उसके अलीगढ़ में होने की खबर मिली तो टीम उसे पकड़ने निकल गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर, उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उससे पीड़ित सभी थाने पहुंच गए। जमीन दिलाने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के कई पीड़ित थाने पहुंच गए। उन्होंने अपने रुपये वापसी की मांग रखी। जिन्हें पुलिस ने समझाकर वापस किया। पुलिस का कहना है कि अदालत में सभी को केस दर्ज करवाने होंगे इसके बाद कार्रवाई होगी।

पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधी पर इनाम घोषित था। लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी। पुलिस उसे खोजने में लगी थी। जानकारी मिलते ही उसे गिरफ्तार किया गया। अब कोर्ट में उसकी पेशी की जाएगी जिसके आधार पर केस और धाराएं दर्ज होंगी। इसके बाद सजा दी जाएगी। पीड़ितों की रकम वापसी के लिए भी कोर्ट में सुनवाई के बाद अदालत ही फैसला लेगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconउत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Aligarh NewsUP News TodayUP Police EncounterUP PoliceCrime News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन